Hindi News

indianarrative

दिल्ली स्थित NSD के सम्मुख सभागार में मैथिली लोक रंग की शानदार प्रस्तुति, प्रेक्षागृह में तालियों की गड़गड़ाहट

NSD में मैलोरंग की शानदार प्रस्तुति

दिल्ली के NSD स्थित सम्मुख सभागार में मैथिली लोक रंग (मैलोरंग) की ओर से शानदार प्रस्तुति दी गई । इस प्रस्तुति के बाद प्रेक्षागृह में तालियों की गड़गड़ाहट ने सभी कलाकारों का प्रोत्साहित किया। दो दिनों के इस कार्यक्रम में एक हिन्दी नाटक का मंचन किया गया तो वहीं,दूसरे दिन दो मैथिली नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान प्रेक्षागृह में दर्शकों की काफी संख्या में उपस्थिति रही।

दिल्ली की मैलोरंग (मैथिली लोक रंग) नाट्य संस्था मैथिली रंगमंच के लिए एक स्थापित नाम बन चुका है। विगत 16 वर्षों से लगातार संस्था द्वारा ‘मिथिला रंग महोत्सव’ का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर, 2023 को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(NSD) के प्रांगण में सम्मुख सभागार में आयोजित किया गया। आयोजन में दिल्ली की कई नाट्य संस्था भाग ले अपनी उपस्थिति दी यथा – मैलोरंग, अष्टदल कला अकादमी, जय – जोहार फॉउण्डेशन, अभिनंदन, धनार्या प्रोडक्शन आदि। इस महोत्सव के लिए संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के साथ साथ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, संगीत नाटक अकादमी आदि ने सहयोग दिया।

Ganesh Ashtakam
गणेश अष्टकम् से कार्यक्रम की शुरुआत

‘गणेश अष्टकम्’ से कार्यक्रम की शुरुआत

आयोजन का प्रारम्भ ‘गणेश-अष्टकम्’ से हुआ। जिसमें सुश्री मंजूषा एवं सुश्री ईशिका ने नृत्य प्रस्तुति दी। इसके बाद झांसी की रानी केन्द्रित ‘दास्तान – ए – झांसी’ रमन कुमार के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। यह नाटक रानी लक्ष्मीवाई के जीवन पर केंद्रित है। जिसे रंगकर्मियों ने बखूबी मंचित किया। प्रस्तुति के दौरान नाटक के कई दृश्यों ने दर्शकों को भावुक किया। खासकर नाटक का संगीत पक्ष अत्यधिक प्रभावी रहा। आयोजन का प्रथम दिवस हिंदी रंगमंच को समर्पित था। वहीं, दूसरा दिन मैथिली रंगमंच के लिए रहा।

Jhansi ki Rani
‘झांसी की रानी’ में सुरभि झा की शानदार प्रस्तुति

ललका पाग की सभी रंगकर्मी महिला

महोत्सव के दूसरे दिन मैथिली कथा सम्राट स्व. राजकमल चौधरी लिखित सुप्रसिद्ध कथा ‘ललका पाग’ का मंचन सुश्री ज्योति झा के निर्देशन में ‘जय जोहार नाट्य संस्था द्वारा किया गया। यह नाटक वर्तमान समय में दामपत्य जीवन के विच्छेदन पर प्रहार करता है। इस प्रस्तुति की खास बात यह रही कि इसमें सभी रंगकर्मी महिलाएँ ही थीं।

Rajnartaki
प्रकाश झा के निर्देशन में ‘मीनाक्षी’ (राजनर्तकी) की रही प्रस्तुति

आयोजन की अंतिम प्रस्तुति प्रकाश झा के निर्देशन में ‘मीनाक्षी’ (राजनर्तकी मनकी) की रही। यह कथा 1070 ई. में मिथिला के राजा नान्यदेव तथा बंगाल के राजा बल्लालसेन के मध्य हुई लड़ाई के केंद्र विंदु पर आधारित है। इसे लिखे हैं स्व. मनमोहन झा। साथ ही आज के आयोजन में उनके पुत्र एन. एन. झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एक अनोखी बल्कि इतिहास में एक मात्र ऐसी लड़ाई है।जिसे सिर्फ और सिर्फ दुर्लभ ग्रंथों को लूटने के लिए लड़ा गया था। राजा नान्यदेव की राजनर्तकी ‘मीनाक्षी’ अपनी कौशल और बुद्धिमत्ता से मिथिला की दुर्लभ पाण्डुलिपि ही नहीं बचाती है बल्कि अपने राजा नान्यदेव का जीवन एवं मिथिला राज्य को अपनी जिंदगी की आहूति देकर सुरक्षित रख लेती है। मुख्य अभिनेता रमण कुमार एवं सुरभि झा ने सभी दर्शकों को प्रभावित किया। दो दिनों का ये कार्यक्रम कुल मिलाकर सफल रहा।

यह भी पढ़ें-Viral Video:स्कूली बच्चों का टैलेंट देख बड़े-बड़े म्यूजिक कम्पोजर के छूट जाएंगे पसीने।