Hindi News

indianarrative

देव दीपावली पर वाराणसी जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

<p id="content">Dev Deepavali on 30: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को 'देव दीपावली' के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी (PM Modi constituency Varanasi) का दौरा कर सकते हैं (PM Modi to visit Vranasi on Dev Deepavali)। इस अवसर पर वह वाराणसी के राजघाट पर मिट्टी का पहला दिया जलाकर 80 घाटों पर सजाए गए 10 लाख दियों (10 lakh Diyas to light up 84 Kashi Ghats) को जलाए जाने का शुभारंभ करेंगे (PM Modi to light earthern lamp)। प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना में प्रगति का जायजा भी लेंगे और छह घंटे तक यहां रहने के बाद शहर से रवाना होने से पहले साउंड एंड लाइट शो देखेंगे (Kashi Vishwanath Corridor)।</p>
ये भी पढ़ें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/kala/dev-deepawali-on-30th-november-15-lakh-diyas-to-light-up-84-kashi-ghats-18272.html">देव दीपावली 2020: काशी के 84 घाट 15 लाख दियों से होंगे रोशन</a>

जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा के अनुसार, "हमें देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा के संबंध में प्रारंभिक सूचना मिली है, जिसके बाद उनके द्वारा भाग लिए जाने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा और तदनुसार अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।"

प्रधानमंत्री के लिए उपस्थिति को देखते हुए तैयार किए जा रहे प्रस्ताव के अनुसार, पर्यटन विभाग एक समारोह की मेजबानी करेगा, जहां प्रधानमंत्री कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन मनाए जाने वाले त्योहार की शुरुआत को चिह्न्ति करने के लिए राजघाट में देव दीपावली का पहला दीप जलाएंगे।

इसके बाद लगभग 45 मिनट की अवधि का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी घाटों पर मिट्टी के दीपक जलाए जाने के बाद प्रधानमंत्री गंगा नदी के किनारे घाटों की सुंदरता को देखने के लिए नौकाविहार पर जाएंगे। महामारी के दौरान प्रधानमंत्री के अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह पहला दौरा होगा।.