रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वें एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट्स और नई सेवाओं का ऐलान हुआ। इस कड़ी में रिलायंस जियो और गूगल ने मिलकर Jio Phone Next स्मार्टफोन को लॉन्च किया। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को जियो और गूगल ने मिलकर डेवलप किया है। ये स्मार्टफोन गणेश चतुर्थी के मौके पर यानी 10 सितंबर से बिक्री के लिए बाजार में उतर जाएगा। इस फोन को लॉन्च करते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि इस फोन की इंटरनेट स्पीड ज्यादा होगी। इसके कारण लोगों की जिंदगी और बिजनेस के तरीके में भारी बदलाव होगा। इस स्मार्टफोन की पहुंच उनलोगों तक भी होगी जो पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे।
'JioPhone Next' The Most Affordable 4G Smartphone From Jio Co-Developed By Google Launching on 10th Sept 2021..
Can u Guess The Price?#AGM2021 #Reliance #RelianceAGM2021 pic.twitter.com/V5cGF1EfgG
— Techno Ruhez (@AmreliaRuhez) June 24, 2021
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने Jio Phone Next स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के दौरान कहा कि Jio न सिर्फ भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G युक्त भी कर रहा है। इंटरनेट के मामले में रिलायंस जियो दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क बन गया है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 630 करोड़ जीबी डेटा प्रतिमाह की खपत होती है। पिछले साल के मुकाबले ये 45 फीसदी ज्यादा है। आपको बता दें कि Jio Phone Next की कीमतों के बारे में खुलासा नही किया गया है लेकिन पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत काफी कम रखी जाएगी।
#JIOPHONENext will be available in the market from 10 September 2021.
JIOPHONE Next will be by far, amongst the most affordable smartphone not just in India, but globally.#RelianceIndustries #Reliance #RelianceAGM2021#RILAGM2021 pic.twitter.com/uQH6Ir2bbV
— 𝐒𝐮𝐜𝐡𝐢𝐭𝐡𝐫𝐚 𝐒𝐞𝐞𝐭𝐡𝐚𝐫𝐚𝐦𝐚𝐧 (@suchisoundlover) June 24, 2021
जियो-गूगल का एंड्रायड बेस्ड स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट गेम चेंजर साबित होगा। ये उन 30 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल सकता है जिनके हाथ में अभी भी 2जी मोबाइल सेट है। तेज स्पीड बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम और किफायती दाम के दम पर जियो-गूगल का नया स्मार्टफोन करोड़ों नए ग्राहकों से रिलायंस जियो की झोली भर सकता है। वहीं रिलायंस रिटेल स्टोर को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने 1500 नए रिटेल स्टोर को जोड़ा है। अब रिलायंस रिटेल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 12711 हो गई। कपड़े के व्यापार में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। हमने 5 लाख यूनिट रोजाना आधार पर और पूरे साल में 18 करोड़ यूनिट बेचा।