बिजनौर से लेकर बलिया तक मां गंगा को अविरल और निर्मल बनाने का प्रयास उत्तर प्रेदश की योगी सरकार कर रही है। योगी सरकार ने बिजनौर से बलिया तक मां गंगा की आरती के लिए घाट बनवाने का फैसला लिया है। काशी, प्रयाग समेत उत्तर प्रदेश के करीब 1100 स्थानों पर अब गंगा आरती होगी। इसके लिए बिजनौर से बलिया तक योगी सरकार 1038 नए आरती चबूतरों का निर्माण करने जा रही है। नमामि गंगे विभाग की अगुआई में गंगा के दोनों किनारों पर बसे 1038 गांवों को नए आरती स्थल के तौर पर चुना गया है।
यह भी देखें- चीन में मिला 3500 साल पुराना सूर्य मंदिर, जिसे बना दिया गया था मकबरा
राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर से लेकर बलिया तक इन 1038 गांवों में गंगा घाट का निर्माण कर उन्हें धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। गंगा के 5 किलोमीटर के दायरे में बसे इन गांवों में धर्मार्थ भवन निर्माण करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
यह भी देखें- एक मुस्लिम देश अज़रबैजान है जहां मंदिर में जल रही है अखण्ड ज्योति, दूसरा पाकिस्तान जहां मंदिर तोड़े जाते हैं!