Hindi News

indianarrative

Bank Strike: निजीकरण के विरोध में दो दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी, कुल चार दिन बंद रहेगी बैंक

निजीकरण के विरोध में दो दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मी। फाइल फोटो

Two day Bank Strike: बैंक यूनियनों और केंद्र सरकार के बीच सुलह बैठक के साथ लगभग 10 लाख बैंक कर्मचारी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Privatisation of PSU bank) के निजीकरण के सरकार के फैसले के खिलाफ 15-16 मार्च (Bank Strike on 15-16 March) को हड़ताल करेंगे। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने यह जानकारी दी। एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम के अनुसार, "बैंक यूनियनों और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बीच 4, 9 और 10 मार्च को हुई सुलह बैठक विफल रही।"

यूनियनों ने कहा, "अगर सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने पर सहमत हो जाती है तो वे अपनी हड़ताल पर पुनर्विचार करेंगे।"

"वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखा सके, इसलिए सुलह बैठक में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला।" बैंक कुल चार दिन बंद रहेगी। 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है, 14 मार्च को रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी। जबकि 15, 16 मार्च को बैंक में हड़ताल होगी।