Hindi News

indianarrative

Railway कर्मचारियों की इसलिए रुकी Pension, Bank में फटाफट जमा कर दें यह Document

इन केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन को लेकर बड़ा फैसला

भारतीय रेलवे ने पेंशनर्स को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, हाल ही में रिटायर हुए या फिर कई अन्य पेंशन भोगियों के खाते में पेंशन की रकम नहीं आई है तो इसे लेकर अब ऐसे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रेलवे ने इनके लिए खास इंतजाम किया है। उसने Pension जारी करने वाले अफसरों को भी इस समस्‍या को तत्‍काल निपटाने को कहा है। इस पहल को 'पेंशन प्रोसेस को सरल बनाना' कहा गया है।

इसलिए नहीं आई पेंशन

रेलवे बोर्ड के लेटर के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा में जिन रेल कर्मचारियों का पेंशन खाता है, उसमें उधूरी या गलत जानकारी दर्ज है। जिस कारण हाल ही में रिटायर हुए या हो चुके कर्मचारियों की पहली पेंशन खाते में क्रेडिट नहीं हो पाई है। रेलवे बोर्ड ने बैंक के सेंट्रल पेंशन विभाग को आदेश दिया है कि वह ऐसे रेल कर्मचारियों से नया लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LOU) ले और पेंशन शुरू कर दें ताकि उनकी परेशानी दूर हो सके।

रेलवे बोर्ड के ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर फाइनेंस अजय बर्तवाल के मुताबिक बैंक को PPOs के साथ अधूरे LOU मिले थे। साथ ही बोर्ड ने जो तय फॉर्मेट दिया था वे इससे मेल नहीं खाते। इसलिए पेंशन प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है। अब रिटायर होने वाले कर्मचारी से इसे ही भरवाया जाएगा। बताते चलें कि, बैंक ऑफ बड़ौदा का पेंशन जारी करने वाला विभाग पेंशनर्स से दोबारा LOU लेगा, जिसमें सारी जानकारी दर्ज होगी। इसके बाद वह उनकी पेंशन जारी कर देगा। रेलवे बोर्ड के मुताबिक इस तरह की परेशानी आगे खड़ी नहीं होनी चाहिए। सभी अफसर इस ओर ध्‍यान दें और उचित कार्रवाई करें।

कर्मचारियों का जल्‍द होगा प्रमोशन

बताते चलें कि, हाल ही में भारतीय रेलवे ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते से पहले प्रमोशन का तोहफा दिया है। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया है कि जिनका प्रमोशन अटका हुआ है, उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रमोट किया जाए। बोर्ड ने एक लेटर में आदेश जारी कर कहा है कि डिपार्टमेंट अपने कर्मचारियों के नाम भेजे, जिनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट होना है।