Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों की तो लग गई लॉटरी, सितंबर में मिलेगा 3 महीने का एरियर और बढ़ा हुआ डीए दोनों एक साथ

Central Gov Employees DA

केंद्र सरकार के करोड़ 20 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए सबसे अच्छी खबर आई है। सरकार उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness relief) में बढ़ोतरी को जारी करने पर राजी हो गई है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA और DR में बढ़ोतरी का पैसा उनकी जुलाई की सैलरी में नहीं मिल पाएगा। इसके लिए उन्हें सितंबर की सैलरी का इंतजार करना होगा। National council (Staff side) ने इस बारे में एक लेटर भी जारी किया है। ये चिट्ठी JCM सचिव शिव गोपाल मिश्रा के ऑफिस की ओर से जारी किया गया है।

इस चिट्ठी के मुताबिक कैबिनेट सचिव के साथ 26 जून 2021 की बैठक काफी सकारात्मक रही। बैठक के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों के हित में कई फैसले लिए गए। महंगाई भत्ते को लेकर सबसे बड़ा फैसला लिया गया है। डीए पर फैसला पिछले 18 महीने से पेंडिंग था। सरकार जुलाई से DA को बहाल करेगी , हालांकि आखिरी तीन किस्तों का भुगतान जुलाई में होने की संभावना नहीं है। सचिव मिश्रा के मुताबिक कैबिनेट सचिव ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए डीए और महंगाई राहत (डीआर) पर से सस्पेंशन हटाने पर सहमति जताई है।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021 की पिछली तीन किस्तें एक साथ मिलने की संभावना है। तीनों किस्तें सितंबर में आने की उम्मीद है। इस बीच, जून 2021 के लिए महंगाई भत्ता, जिस पर डेटा जुलाई 2021 में जारी किया जाएगा, इसको भी शामिल किया जाएगा। जो कुल भुगतान किया जाएगा उसमें जून 2021 के डीए के साथ डीए की पिछली तीन किस्तें शामिल होंगी। सरकार सितंबर की सैलरी के साथ जुलाई और अगस्त 2021 महीने का एरियर भी देगी।