केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान कर दिया गया है। गौरतलब हैं कि मोदी सरकार ने जुलाई में 28 परसेंट महंगाई भत्ता को बढ़ा दिया था। महंगाई भत्ते के साथ हाउस रेंट अलाउंस को भी बढ़ा दिया हैं। उनके शहर के आधार पर एचआरए का पैसा दिया जाएगा। इन शहरों को तीन कैटेगरी X, Y, Z में बांटा गया है।
X वालों में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को 27 फीसदी हैं।
Y वालों में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को 18 फीसदी हैं।
Z वालों में 9 फीसदी हाउस रेंट अलाउंस दिया गया है।
आपको बता दें कि रिटार्यड कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं दिया जाता। महंगाई भत्ता की कुल तीन किस्तों का भुगतान हो गया है। महंगाई भत्ता 11% बढ़कर मिला है। डीए को बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट किया जाता है। अगर किसी की सैलरी 20,000 रुपए है तो 11 परसेंट के हिसाब से उसके 2200 रुपए बढ़ेंगे।
केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ गई सैलरी
अगर किसी की बेसिक सैलरी फिलहाल 31550 रुपए है। नया महंगाई भत्ता 28% के हिसाब से 8834 रुपए प्रतिमाह, इसके अलावा पुराना महंगाई भत्ता 17% के अनुसार 5364 रुपए प्रतिमाह होता हैं। इसको लेकर 8834-5364 = 3490 रुपये प्रतिमाह होता हैं। वहीं सालाना महंगाई भत्ता बढ़ेगा 3490 गुणा 12= 41880 रुपए होता हैं। आपको बता दें कि ये सिर्फ महंगाई के आधार पर सैलरी का कैलकुलेशन किया गया है।