महंगाई भत्ते के एरियर मिलने की केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदें अभी भी मोदी सरकारी से जुड़ी हुई है। केंद्रीय कर्मचारी सरकार से पिछले डेढ़ साल के महंगाई भत्ते की मांग कर रहे है। डीए 28 फीसदी बढ़ने के बाद अब कर्मचारी यूनियन की मांग है कि उन्हें डेढ़ साल का एरियर भी दिया जाए। इसको लेकर कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांग सरकार को भेजी है।
यूनियन का कहना है कि सरकार ने महामारी के बीच महंगाई भत्ता बढ़ाकर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। लेकिन, डेढ़ साल के एरियर पर कोई बात नहीं की गई है। ये पूरी तरह से तर्क संगत नहीं है। सरकार को कर्मचारियों के हित में फैसला लेना चाहिए। महामारी की वजह से महंगाई बढ़ी है और कर्मचारियों पर भी इसका बोझ बढ़ा है। यूनियन के लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर फैसला दिया था कि महंगाई भत्ता कर्मचारियों की सैलरी का हिस्सा है, उनका हक है। इसे रोकना ठीक नहीं है, इसलिए सरकार को इसे रिलीज करना चाहिए।
कर्मचारी यूनियन का कहना है कि महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान होने से कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। बाजार में इससे कैश फ्लो बढ़ेगा। बढ़ती महंगाई में बाजार में पैसा आने से सरकार को भी इकोनॉमी का पहिया चलाने में मदद मिलेगा। इकोनॉमी की सुस्ती को दूर करने के लिए कैश फ्लो भी जरूरी है। कर्मचारियों को एरियर नहीं मिलने से काफी नुकसान हो रहा है। यह उनके हित में नहीं है। डीए उनका हक है और एरियर दिया जाना चाहिए।