7th Pay Commission: महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे में कर्मचारियों को महंगाई भत्ते से पहले प्रमोशन का तोहफा दिया गया है। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया है कि जिनका प्रमोशन अटका हुआ है, उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रमोट किया जाए। बोर्ड ने एक लेटर में आदेश जारी कर कहा है कि डिपार्टमेंट अपने कर्मचारियों के नाम भेजे, जिनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट होना है।
इसके साथ ही रेलने ने कहा है कि, जिन लोगों को 30 जून से पहले प्रमोशन मिल गया है, उनका जनवरी 2022 से इंक्रीमेंट हो जाएगा। दरअसल भारतीय रेल विभाग के यूनियन एनएफआर ने रेलवे बोर्ड के सामने यह मुद्दा उठाया था। यूनियन की मांग थी कि उन जोनल लेवल पर कई पोस्ट खाली पड़े हैं। इन रिक्त पदों को प्रमोशन के जरिए भरना चाहिए। यूनियन की मांग पर फैसला करते हुए रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर कहा कि ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट भेजी जाए जिनका प्रमोशन नहीं हुआ है। बताते चलें कि, कोरोना के बावजूद भारतीय रेलवे में पिछले दो साल में सबसे ज्यादा प्रमोशन दिए गए हैं। रेलवे बोर्ड ने कहा है कि जिनके नाम प्रमोशन के लिए छूट गए हैं उनके नाम भी विभाग को भेज दिए जाएं।
इस महीने से मिलनी शुरू हो जाएगी डीए की किस्त
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को लेकर साफ कर दिया गया है कि सितंबर से मंहगाई भत्ते की किस्त मिलनी शुरू हो जाएगी। सितंबर की सैलरी में पिछली तीन किस्त और जून 2021 का पैसा भी आएगी। मौजूदा समय में डीए 17 पर्सेंट के हिसाब से दिया जा रहा है, लेकिन इसे लगभग 30% तक ले जाया जा सकता है। महंगाई भत्ते के रुकने के पीछे असल वजह कोरोना रहा है। कोविड -19 के प्रकोप के बाद राजकोषीय तनाव को कम करने के लिए, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए में वृद्धि और पेंशनभोगियों के लिए डीआर को जनवरी 2020 और जून 2021 के बीच की अवधि के लिए रोक दिया गया था। इससे वित्त वर्ष 2021 में 25,000 करोड़ रुपये बचाने की बात कही गई।