Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: मोदी सरकार का फेस्टिव सीजन में कर्मचारियों को एक और तोहफा, देखें कितनी बढ़ेगी तनख्वाह और पेंशन

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का एक और तोहफा

फेस्टिव सीजन में मोदी सरकार एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान करने वाली है। ऐसी जानकारी मिली है कि अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत और बढ़ कर कुल 31 प्रतिशत होने वाला है। केंद्र सरकार के इस कदम से लगभग एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने पिछले साल डीए को जून 2021 तक फ्रीज करने की घोषणा की थी।

जानकार सूत्रों का कहना है कि अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है लेकिन AICPI आंकड़ों से साफ है कि इसमें तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। सरकार दशहरे या दिवाली के आसपास में डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। इसका भुगतान अगले साल जनवरी 2022 तक किया जाएगा।

केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से ही कर्मचारियों को दिए जाने वाले डीए में बढ़ोतरी के भुगतान पर रोक लगा दी थी। जनवरी 2020 में डीए 4 फीसदी बढ़ा था, फिर जून 2020 में 3 फीसदी बढ़ा और जनवरी 2021 में यह 4 फीसदी बढ़ा। लेकिन इस बढ़ोतरी का भुगतान नहीं हुआ। यानी उन्हें पुरानी दर 17 फीसदी के हिसाब से ही डीए मिल रहा था, बीच में जो इजाफा हुआ उसका फायदा नहीं मिल रहा था।

अब सरकार ने फैसला किया है 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 17 फीसदी ही रहेगा। बढ़ा हुआ डीए जुलाई 2021 से लागू होगा। इसका मतलब साफ है कि पिछले करीब 18 महीनों का कोई एरियर नहीं मिलेगा। पिछले साल की तुलना में कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है। सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है।

अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ता है तो इसके बाद महंगाई भत्ता (17+4+3+4+3) के साथ 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। यानी अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये डीए मिलेगा। आमतौर पर साल की दूसरी छमाही के लिए डीए बढ़ोतरी का ऐलान जून में होता है। लेकिन, पिछले साल कोरोना महामारी के कारण महंगाई भत्ते को जून 2021 तक फ्रीज रखा गया था।