Hindi News

indianarrative

सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों साथ Bank Employees की बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने Salary में किया इजाफा

Bank Employees की बल्ले-बल्ले

कोविड19 के कहर के बावजूद मोदी सरकार (Modi Government) ने  केंद्र सरकार और बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों (PSU Banks Employees) में इस ऐलान से खुशी की लहर दौड़ गई है के लिए आई है। अब सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियो का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ा दिया है।

सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए बढ़ाया गया है। दूसरे शब्‍दों में समझें तो डीएम में यह बढ़ोतरी सिर्फ 3 महीने के लिए है। इसे ऑल इंडिया एवरेज कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AIACPI) के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है। सरकारी बैंक कर्मचारियों की सैलरी अलग-अलग कैटेगरी में होती है। 

बैंक के प्रोबैशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) की सैलरी 40 से 42 हजार रुपये प्रति महीना होती है। इसमें बेसिक 27,620 रुपये है। इस पर डीए में 2.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पीओ के लिए सर्विस हिस्ट्री के नियमानुसार पूरी सर्विस के दौरान 4 इंक्रीमेंट दिए जाते हैं। प्रमोशन के बाद अधिकतम बेसिक सैलरी 42,020 रुपये होती है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक मई, जून और जुलाई 2021 के लिए डीए का आंकड़ा 367 स्लैब था। अगस्त से अक्टूबर के लिए इसमें 30 स्लैब की बढ़ोतरी हुई है।। इस आधार पर अब इनका डीए बढ़कर 27।79 फीसदी हो गया है। पहले महंगाई भत्ता 25.69 फीसदी था।