Hindi News

indianarrative

'एक राष्ट्र एक मानक' अगले साल : पासवान

'एक राष्ट्र एक मानक' अगले साल : पासवान

केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने 'वन नेशन वन राशन कार्ड' की तर्ज पर अब 'एक राष्ट्र एक मानक' लागू करने की भी समय सीमा तय कर दी है। केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च 2021 से देश में अब एक ही मानक होगा। राम विलास पासवान यहां वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 'वन नेशन वन राशन कार्ड' की तर्ज पर अब 'एक राष्ट्र एक मानक' होगा जिसका अनुपालन अनिवार्य किया जायगा।

मतलब, अलग-अलग मंत्रालयों के अलग-अगल मानक नहीं बल्कि एक मानक होगा जो भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का मानक होगा और उसे सख्ती से लागू किया जाएगा।

इस मौके पर मौजूद भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि 'एक राष्ट्र एक मानक' को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए विभिन्न वस्तुओं के लिए 268 मानक तैयार किए गए हैं और बाकी पाइपलाइन में है।

उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र एक मानक तैयार करने के लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथ मिलकर इस दिशा में कार्य जारी है।

उन्होंने बताया कि जिन वस्तुओं का ज्यादा आयात होता है उनके मानक तैयार किए जा रहे हैं। इन वस्तुओं में स्टील के सामान, केमिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और खिलौने शामिल हैं।
.