Share Market News Today: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे सत्र में कमजोरी के साथ बंद हुआ। भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के बाद सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 31.12 अंकों यानी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 50,363.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 19.05 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 14,910.45 पर बंद हुआ। बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। देश में कोरोना के गहराते कहर की रोकथाम के मद्देनजर जगह-जगह आवश्यक प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाने से आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ने की आशंकाओं से शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर रहा।
हालांकि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ बंद हुई, लेकिन पूरे सत्र में उठापटक जारी रही।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 213.34 अंकों की बढ़त के साथ 50,608.42 पर खुला और 50,857.98 चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 50,289.44 तक फिसला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 55.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,996.10 पर खुला और 15,051.60 तक चढ़ा, जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,890.65 रहा।
हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 81.26 अंकों यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 20,510.37 पर बंद हुआ और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 66.71 अंकों यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 21,162.50 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में बढ़त रही, जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच शेयरों में एशियन पेंट (4.27 फीसदी), डॉ.रेड्डी (2.44 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.48 फीसदी) , एचसीएल टेक (1.43 फीसदी) और टीसीएस (1.38 फीसदी)शामिल रहे। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एलएंडटी (1.56फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.38 फीसदी), एसबीआईएन (1.37 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.07 फीसदी) और एचडीएफसी (0.96 फीसदी) शामिल रहे।