Hindi News

indianarrative

75000 रुपये वाली बाइक सिर्फ 48 हजार रुपये में, तेल के बढ़ते दामों के बीच अच्छी खबर!

Electric Bike

एम्पीयर व्हीकल्स ने गुजरात में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मैग्नस और ज़ील की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से यह कदम गुजरात राज्य सरकार द्वारा घोषित नयी गुजरात ईवी पॉलिसी 2021और केंद्र सरकार द्वारा एफएएमई-II सब्सिडी संशोधन के बाद लिया गया है। बता दें कि बेंगलुरू स्थित एथर एनर्जी एफएमएई-II संशोधन के बाद अपने एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में कटौती करने वाली पहली कंपनी थी

एम्पीयर द्वारा की गयी कीमतों में बदलाव के बाद इसके दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत अब 50,000रुपये से भी कम हो गयी है। एम्पीयर मैग्नस अब गुजरात में 47,990रुपये में उपलब्ध है, जबकि ज़ील की कीमत अब 41,990रुपये है। ध्यान रहे कि यह कीमतें एक्स-शोरूम, गुजरात के लिए हैं। एम्पीयर की तरह, कई ईवी कंपनियों ने भी हाल के दिनों में अपनी इलेक्ट्रिक बाइकों और स्कूटरों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है।

एम्पीयर मैग्नस और ज़ील इलेक्ट्रिक स्कूटर 55किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आते हैं और एक बार फुल चार्ज करने पर 75किमी की रेंज ऑफर करते हैं। एम्पीयर इलेक्ट्रिक के पास वर्तमान में 80,000+ ग्राहक हैं और देश भर के 260+ कस्बों और शहरों में इसके लगभग 400आउटलेट हैं। बता दें कि एम्पीयर व्हीकल्स ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड का एक ई-मोबिलिटी बिजनेस है।

गुजरात, दिल्ली और तेलंगाना जैसे राज्यों ने ई-वाहनों को सस्ता बनाने के उद्देश्य से ईवी पॉलिसी शुरू की हैं। साथ ही इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की योजना भी तैयार की है। गुजरात के ईवी विजन के तहत राज्य ने इलेक्ट्रिक दोपहिया खरीदारों को 20,000रुपये तक और इलेक्ट्रिक यात्री वाहन खरीदारों को 1.5लाख रुपये तक की सब्सिडी की घोषणा की थी। जानिए गुजरात का प्लान गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने यहां 250नए चार्जिंग स्टेशन जोड़ते हुए गुजरात को ईवी और ईवी से संबंधित कम्पोनेंट के निर्माण का केंद्र बनाने की योजना भी जाहिर की है। इसके लिए पेट्रोल पंपों को वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने की मंजूरी दी जा रही है। भारत सरकार द्वारा एफएएमई-II योजना में किए गए हालिया बदलावों के बाद, जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर पर 15,000रुपये प्रति किलोवाट पर 50प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी का ऐलान किया गया है, देश में कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं ने कीमतों में कटौती की।