Hindi News

indianarrative

उधार में पेट्रोल और बाद में कैशबैक भी, इस बैंक ने जारी किया गजब का कार्ड, देखें और क्या-क्या हैं फायदे

सस्ते Petrol के लिए इस बैंक ने लॉन्च किया Special card

पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छूती जा रही हैं, जिससे आमजन की जेब पर भारी असर पड़ रहा है। ऐसे में अगर आपके पास एक्सिस बैंक का कार्ड है तो पेट्रोल भरवाते वक्त आपको काफी छूट मिल सकती है। दरअसल, एक्सिस बैंक पेट्रोल की खरीददारी को लेकर एक खास कार्ड लेकर आया है। इस स्पेशल कार्ड का नाम एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड है।

एक्सिस बैंक ने इंडियन ऑयल के साथ मिलकर ये कार्ड लॉन्च किया है, जिससे अगर आप इस कार्ड के जरिए पेट्रोज-डीजल खरीदते हैं तो आपको काफी कैशबैक मिलता है। आइए इस कार्ड के ऑफर और बाकी डिटेल के बारे में जानते हैं।

क्या है कार्ड की खासियत

बैंक ने यह कार्ड (Axis Bank Credit Card) फ्यूल ट्रांजेक्शन पर ग्राहकों को फायदा देने के लिए लॉन्च किया है। इस कार्ड के जरिए अगर आप पेट्रोल पंप पर फ्यूल का पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है और हर खरीदारी पर कई रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं। फ्यूल के साथ आप अन्य शॉपिंग में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके फायदे

इससे पहले 30 दिन में आपको पेट्रोल-डीजल पर 100 फीसदी तक कैशबैक मिलता है, जिसकी लिमिट 250 रुपये है। इसके अलावा हर फ्यूल खरीददारी पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं, जिन्हें बाद में शॉपिंग आदि के माध्यम से रिडीम किया जा सकता है। साथ ही इस कार्ड के जरिए 1 पर्सेंट Fuel surcharge waiver का फायदा लिया जा सकता है। इसके साथ ही अन्य शॉपिंग के दौरान काफी फायदा मिलता है और साथ ही कई जगह इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलता है।

कैसे बनवा सकते हैं कार्ड

इस स्पेशल कार्ड को बनवाने के लिए एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई किया जा सकते हैं। इसके लिए पैन कार्ड या फॉर्म 60, कल फोटो, लेटेस्ट पे स्लिप या आयकर रिटर्न, एड्रेस, आईडी प्रूफ आदि मांगे जाते हैं। वहीं, यह कार्ड आपकी आय के आधार पर दिया जाएगा और उसके आधार पर ही इसकी लिमिट भी तय होगी।

कार्ड को बनवाने में कितनी लगती है फीस

इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको जॉइनिंग फीस के रुप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही वार्षिक फीस के रुप में आपको 500 रुपये देने होंगे, लेकिन अगर आप हर साल कार्ड से 50 हजार रुपये तक खर्च कर देते हैं तो आपको फीस का भुगतान नहीं करना होगा।