देश के सबसे बड़े बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक 'उड़ान' (UDAAN) 2500 बिग ब्रांड्स के 5 लाख से अधिक प्रोडक्ट्स रिटेल दुकानदारों को उपलब्ध करा रहा है। खुदरा दुकानदारों और MSME सेक्टर की डिमांड को पूरा करने में उड़ान प्लेटफॉर्म काफी कारगर साबित हो रहा है। तकनीक का लाभ उठाते हुए भारत में कारोबार की प्रक्रिया को पूरी तरह बदलने के एक स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ स्थापित उड़ान, B2B बाजार की जरूरतों को पूरा कर रहा है।
<a href="https://hindi.indianarrative.com/economy/chhotu-at-your-service-indian-oil-gives-brand-identity-to-5-kg-cylinder-21260.html">‘Chhotu’ आपकी सेवा में! बिना एड्रेस प्रूफ के मिलेगा इंडियन ऑयल का ये सिलेंडर</a>
उड़ान प्लेटफॉर्म पर सभी श्रेणियों के प्रमुख ब्रांड्स की मौजूदगी है। जिनमें एचयूएल, पीएंडजी, गोदरेज, आईटीसी, कोका कोला, बजाज, प्रेस्टीज, सैनडिस्क, एलजी, एडिडास, हल्दीराम आदि कई दिग्गज ब्रांड्स शामिल हैं। उड़ान ने इन सभी प्रमुख ब्रांड्स के साथ एक साझेदारी की है और ये सभी 12,000 से अधिक पिनकोड को कवर करने वाले 900 शहरों में हर रोज वितरण के साथ उड़ान के मजबूत वितरण नेटवर्क का लाभ उठा रहे हैं।
उड़ान प्लेटफॉर्म के सह संस्थापक वैभव गुप्ता ने कहा, उड़ान लोकल स्तर पर वितरण का अवसर प्रदान करते हुए इंटरनेट स्केल के साथ कंपनियों को देश के हर कोने में और हर हिस्से में दुकानदारों तक पहुंच प्रदान कर रहा है। हमारे प्लेटफॉर्म पर 2500 से अधिक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय ब्रांड्स की मौजूदगी, इन प्रतिष्ठित कंपनियों के आत्मविश्वास को दर्शाती है।.