अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो वह जल्दी से निपटा लें। जून महीने में बैंकों की कई छुट्टियां हो चुकी हैं और कई होनी बाकी है तो ऐसे में बैंक जाने से पहले आप ये जरूर देख लें कि किस-किस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं, आज से भी लगातार 3 दिन तक बैंक रहेंगे।
25 जून से लेकर 30 जून तक 4 दिन बैंक बंद रहेंगे, 25 जून को गुरु हरगोविंद जी की जयंती के मौके पर जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 जून को चौथा शनिवार होगा, इसलिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे, इसके अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी।
30 जून को भी बैंक रहेंगे बंद
इसके बाद में बैंकों में 28 और 29 जून को कामकाज होगा और 30 जून यानी बुधवार को फिर से मिजोरम और आइजोल के बैंद बंद रहेगें। यहां पर रेमना नी के चलते बैंकों को बंद किया जाएगा।
इसलिए बंद रहेंगे बैंक
25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)
26 जून- महीने का चौथा शनिवार
27 जून- रविवार
30 जून- रेमना नी (आइजोल, मेजोरम में बैंक बंद)
इसके साथ ही आप बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर भी दे सकते हैं।