Hindi News

indianarrative

इन 5 सरकारी बैंकों में है Account तो फटाफट निपटा लें यह 2 काम, वरना नहीं कर पाएंगे लेनदेन

इन 5 सरकारी बैंकों में है Account तो फटाफट निपटा लें यह 2 काम

कई सरकारी बैंकों ने एक जुलाई से बड़े बदलाव किए हैं, अगर आपका खाता सिंडिकेट बैंक, विजया बैंक, देना बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक या फिर आंध्रा बैंक में है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। यहां पर एक जुलाई से कई चीजों में बदलाव किया गया है। बैंकों के ग्राहकों को नई चेक बुक और नया पासबुक जारी किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इनका IFSC कोड बदल गया है। इसलिए बैंकिंग ट्रांजैक्शन में कोई परेशानी न आए इससे पहले आप इश्यू करा लें।

सरकार ने 10 बैंकों का मर्जर किया था, जिसके बाद MICR और IFSC बदल गया। बैंकों का कहना है कि जिन ग्राहकों ने चेक बुक और नई पासबुक इश्‍यू नहीं कराई है तो वे जल्‍द से जल्‍द ब्रांच से करा लें। इससे उन्‍हें बैंकिंग ट्रांजैक्‍शन में दिक्‍कत नहीं होगी।

सिंडिकेट बैंक

सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हुआ है। इससे सिंडिकेट बैंक का IFSC बदल गया है। केनरा बैंक ने कहा है कि पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक की शाखाओं का IFSC एक जुलाई 2021 से बदल गया है। ग्राहकों को NEFT/RTGS/IMPS के जरिये फंड लेने के लिए नए केनरा आईएफएससी (Canara IFSC) का इस्तेमाल करना होगा। ग्राहक नया IFSC Canarabank.com/IFSC.Html या केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर या फिर बैंक की किसी भी साखा में जाकर ले सकते हैं। पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को बदले आईएफएससी और एमआईसीआर के साथ नई चेक बुक हासिल करनी होगी।

ऐसे मिलेगा नया कोड

IFSC कोड पाने के लिए आपको सबसे पहले canarabank.com/IFSC.html पर जाना होगा।

यहां अपने इलाके की डिटेल भरें, मसलन कहां रहते हैं, वहां का PIN Code, कॉलोनी का नाम और दूसरी मांगी गई डिटेल।

इसके बाद आपको ब्रांच का IFSC मिल जाएगा।

कॉरपोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक

कॉरपोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक का विलय यूनियन बैंक में हुआ है। इन दोनों बैंकों के ग्राहकों को नई चेक बुक लेने के लिए कहा गया है। ये विलय 1 अप्रैल को हुआ था।

देना बैंक और विजया बैंक

देना बैंक और विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हुआ है। जिसकी वजह से इन बैंकों के IFSC कोड बदल दिए गए हैं। इन बैंकों में अगर आपका खाता है तो आप बैंक जाकर नई चेक बुक ले सकते हैं। साथ ही नई पासबुक भी इश्यू करा सकते हैं जिसमें अपडेटेड IFSC कोड दर्ज होगा।