Hindi News

indianarrative

इस Bank में है खाता तो फटाफट निपटा लें यह काम, वरना नहीं कर पाएंगे लेनदेन

इस Bank में है Account तो फटाफट निपटा लें यह काम

1 जुलाई 2021 से कई बैंकों ने बदलाव किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से, ब्रांच से कैश विड्रॉल निकालने की सीमा तय कर दी है। 4 बार से ज्यादा बैंकिंग करने पर चार्जेज़ लगेंगे इसके साथ ही चेक बुक और पासबुक को लेकर भी बदलाव किया है। वहीं, ज्यादातर बैंकों ने पैन कार्ड से आधार को लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है। आपका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है और आपने अभी तक यह काम नहीं किया है तो 30 सितंबर 2021 से पहले निपटा लें, वरना कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।

बैंक ऑफ इंडिया ने इस सिलसिले में एक ट्वीट कर ग्राहकों से पैन से आधार को लिंक करने को कहा है। साथ ही इसकी अंतिम तारीख भी 30 जून से बढ़ाकर सितंबर, 2021 कर दी गई है। बैंक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, पैन से आधार कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य है। अगर ऐसा न किया जाए तो आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा। इससे आप लेनदेन नहीं कर सकेंगे। आपको वित्तीय सर्विस में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसे करें ऑनलाइन पैन से आधार लिंक

पैन से आधार को ऑनलाइन लिंक करने के लिए अपने इनकम टैक्सई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाए

फॉर्म में अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें

अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें

यदि आपके आधार कार्ड पर केवल आपके जन्म वर्ष का उल्लेख है, तो आपको बॉक्स में सही का चिन्ह लगाना होगा

अब वेरीफाई के लिए कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद में Link Aadhar बटन पर क्लिक कर दें

आपको एक पॉप-अप संदेश दिखाई देगा कि आपका आधार आपके पैन के साथ सफलतापूर्वक जुड़ जाएगा।

SMS से करा सकते हैं लिंक

इसके साथ ही आप अपने पैन को आधार से SMS के जरिए भी लिंक करा सकते हैं। इसके लिए UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०> अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678या 56161 पर ये SMS भेजें। अगर आपका आधार नंबर 987654321012 है और आपका पैन ABCDE1234F है , तो आपको टाइप करना है UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F और इस संदेश को बताए गए नंबर पर भेजना होगा।