Hindi News

indianarrative

बैंक से Home Loan, कार लोन और गोल्ड लोन पर भारी छूट! प्रोसेसिंग फीस भी माफ

इस सरकारी बैंक ने दी Home Loan, कार और गोल्ड लोन पर छूट

अगर आप अपने सपनों का महल तौयार करना चाहते हैं लेकिन लोन पर मिलने वाले ज्यादा ब्याज दर से परेशान हैं तो ऐसे में यह खबर आपके काम की है। दरअसल, जब भी घर खरीदने की लोग सोचते हैं तो इसके लिए एक बड़े अमाउंट की जरूरत होती है, ऐसे में लोग होम लोन (Home Loan) लेने के लिए बैंक के चक्कर काटते हैं, कही जगह पर ज्यादे ब्याज की वजह से लोगों को निराश होना पड़ाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद एक और सरकारी बैंक ने होम लोन के साथ कार और गोल्ड लोन पर छूट दी है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने अपने होम लोन (Home loan) की ब्याज दरों को कम कर दिया है। इन घोषणाओं में 30 सितंबर 2021 तक गोल्ड लोन, होम और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) पर छूट दे रखी है।

नई दरें

बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन 6.90 प्रतिशत और कार लोन 7.30 प्रतिशत पर देता है। अब इस ऑफर्स के तहत होम लोन की समय पर किश्त चुकाने पर 2 ईएमआई फ्री हो जाएगी यानी आपको दो EMI नहीं चुकानी होगी। कार और होम लोन में 90 फीसदी तक लोन मिल जाएगा। समय से पहले लोन खत्म करने या आंशिक पेमेंट पर चार्ज नहीं चुकाना होगा। बैंक द्वारा दी गई जानकारी की माने तो, गोल्ड लोन स्कीम में काफी सुधार किया गया है और 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर पर 20 लाख रुपए तक का लोन ऑफर कर रहा है।

इसके साथ ही 1 लाख रुपए तक के गोल्ड लोन के लिए जीरो प्रोसेसिंग फीस है। बैंक के कार्यकारी निदेशक हेमंत टम्टा ने कहा कि रिटेल बोनांजा-मानसून धमाका ऑफर से ग्राहकों को कम दरों और प्रोसेसिंग फीस ऑफर में छूट का फायदा मिलेगा।