Hindi News

indianarrative

यहां FD कराने पर मिल रहा SBI और HDFC Bank ज्यादा ब्याज, चेक करें बैंकों की Interest Rates

यहां FD कराने पर मिल रहा SBI और HDFC Bank ज्यादा ब्याज

जब भी हम निवेश करने का प्लान बनाते हैं सबसे पहला सवाल यह रहता है कि, कहां पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा, कहां पर ज्यादा मिलेगा और हमारा पैसा सबसे ज्यादा कहां सुरक्षित है। फिक्स्ड डिपॉडिट में हम निवेश कर अच्छे ब्याज पर रिटर्न पा सकते हैं और यहां पर जोखिम भी बहुत कम रहता है। लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट भी किस बैंक की लें, क्योंकि हर बैंक का रेट अलग अलग है।

इस वक्त देश में सबसे ज्यादा अगर लोगों ने कहीं पर निवेश किया है तो वह है बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD)। पिछले कुछ साल में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत कई सरकारी और निजी बैंकों ने एफडी पर ब्‍याज दरों में काफी कटौती की है। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-से बैंक हैं, जो ग्राहकों को एसबीआई और एचडीएफसी बैंक से भी ज्‍यादा रिटर्न की पेशकश कर रहे हैं।

किस बैंक पर मिल रहा कितना ब्याज

नए और स्मॉल प्राइवेट बैंक बड़े बैकों के मुकाबले ज्‍यादा ब्‍याज दर की पेशकश कर रहे हैं। इनमें एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं।

DCB Bank एफडी पर 6.75 फीसदी ब्‍याज दे रहा है।

RBL Bank फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 6.25 फीसदी ब्‍याज दे रहा है।

Bandhan Bank में एफडी पर 6 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। जो कि प्रमुख सरकारी और निजी बैंकों के मुकाबले ज्‍यादा हैं।

HDFC Bank, ICICI Bank और एक्सिस बैंक की ब्‍याज दर 3-3.5 फीसदी तक ही हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक 4 फीसदी तक का ब्‍याज दे रहा है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्‍याज दर 2.70 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा की 3.20 फीसदी ही है।