Hindi News

indianarrative

हर महीने 5 लाख रुपए देने वाला Business, सरकार भी करती है मदद- देखिए कैसे शुरू करें

हर महीने 5 लाख रुपए देने वाला बिजनेस

भारत में इस वक्त कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, लोग नौकरियां छोड़ कर कारोबार के क्षेत्र में तेजी से आ रहे हैं। इस वक्त कई ऐसे बिजनेस हैं जिसमें कम पैसा लगाकर हर महीने लाखों में कमाई की जा सकती है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से भी कारोबार को बढ़ावा देने में मदद मिलता है। कई ऐसे बिजनेस हैं जिसपर केंद्र की मोदी सरकार अच्छा खासा सब्सिडी देती है। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश में स्टार्ट-अप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं लॉन्च कर चुके हैं, जिसके तहत आप फायदा उठा सकते हैं।

इस बिजनेस में होगा मोटा मुनाफा

ऐसा ही एक बिजनेस है जिसमें कम पैसा निवेश कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। भारत में मधुमक्खी पालन के बिजनेस में ज्यादा कंप्टीशन नहीं है, इस बिजनेस को शुरू कर आप अच्छा खासा इनकम कमा सकते हैं। यह कारोबार आपको कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है। बिजनेस सेटअप करने में खुद मोदी सरकार आपकी मदद करती है, बिजनेस में करीब 85 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है और कमाई 5 लाख रुपए तक है।

सराकर भी करती है मदद

आज के समय में मधुमक्खी पालन बिजनेस के कई लोग मोटी कमाई कर रहे हैं। मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर पैकेज में वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने 500 करोड़ की योजना का ऐलान किया था। लोकल से ग्लोबल की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। न सिर्फ लोकल मार्केट में बल्कि एक्सपोर्ट में भी संभावनाएं हैं। वहीं, केंद्र सरकार मधुमक्खी पालन पर 80 से 85% तक सब्सिडी देती है।

छोटे स्तर से शुरु करें बिजनेस

छोटे स्तर पर कारोबार शुरू करने के लिए आप 10 पेटी की मदद से शुरू कर सकते हैं। 10 पेटी से मधुमक्खी पालन में आपका कुल खर्च 35,000 से 40,000 का आता है। हर साल मधुमक्खियों की संख्या के बढ़ने के साथ बिजनेस के 3 गुना बढ़ने की संभावना है। यानी अगर आप 10 पेटी से बिजनेस शुरू करते हैं तो 1 साल में 25 से 30 पेटी का भी बिजनेस हो सकता है।

कई और भी बनते हैं प्रोडक्ट

शहद के साथ कई दूसरे प्रोडक्ट का भी उत्पादन किया जा सकता है, जैसे बीजवैक्स, रॉयल जेली, प्रोपोलिस या मधुमक्खी गोंद, मधुमक्खी पराग। ये सभी प्रोडक्ट्स सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, जिसके चलते मार्केट में महंगे दामों में बिकते हैं।

आर्गेनिक का जमाना

कुछ ऑर्गेनिक शहद की कीमत ज्यादा होती, लेकिन ज्यादातर 699 से 1000 रुपए के बीच उपलब्ध होती है। मधुमक्खियों से बना एक वास्तविक कार्बनिक मोम है। बाजार में इसकी औसत कीमत 300 से 500 रुपए प्रति किलो है। मधुमक्खी के डिब्बे या डिब्बे में 50 से 60 हजार मधुमक्खियों को रखा जा सकता है। इससे 1 क्विंटल तक शहद प्रोडक्शन होता है।

कैसे आएगा 5 लाख रुपए महीना

बाजार में इस वक्त शहद की कीमत 400 रुपए से 700 रुपए तक है। अगर प्रति बॉक्स 1 क्विंटल शहद निकलता है, तो आपको 5 लाख रुपए ता का शुद्ध मुनाफा होगा। इसे आप बड़े स्तर पर भी खोल सकते हैं, यानी 100 बॉक्स के साथ काम शुरू कर सकते हैं। अगर 40 किलो प्रति बॉक्स शहद मिले तो कुल शहद 4 हजार किलोग्राम होगा, 350 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 400 किलो शहद बेचने पर 14 लाख रुपए मिलेंगे। प्रति बॉक्स खर्च 3500 रुपए आता है तो कुल खर्च 3,40,000 रुपए होगा। रिटेल और दूसरे खर्च (मजदूर, यात्रा) 1,75,000 रुपए होगा। और आपका जो इसमें इनकम होगा वो 10,15,000 रुपए का होगा।