Hindi News

indianarrative

बड़े काम की चीज है PF अकाउंट, एक-दो नहीं बल्कि कई बड़े फायदे मिलते हैं- देखिए ये सारी सुविधाएं

बड़े काम की चीज है PF अकाउंट, एक-दो नहीं बल्की कई बड़े फायदे मिलते हैं

कोरोना महामारी के दौरान जब मुश्किल समय में कई लोगों की नौकरी चली गई तो ऐसे में उनका पीएफ खाते में जमा पैसा काम आया। सरकार ने हालातों के देखते हुए पीएफ खाते से पैसा निकानला आसान कर दिया था, जहां 15 से 20 दिन पहले लगते थे वहीं, इस महामारी के दौरान सिर्फ 3 दिनों से भी कम समय में पैसा सीधा खाते में आ जाता था। लेकिन क्या आपको पता है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सभी पीएफ खाताधारकों को कई सारी सुविधाएं देता है।

फ्री इंश्योरेंस

पीएफ में जमा पैसा सबसे ज्यादा काम रिटायरमेंट के बाद आता है, दरअसल, पीएफ खाते को रिटायरमेंट के लिए ही बनाया गया है। पीएफ खाते के जरिए खाताधारकों को कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। जिसमें से एक है फ्री इंश्योरेंस की सुविधा। जैसे ही किसी कर्मचारी का पीएफ खाता खुलता है, तब वह बाई डिफॉल्‍ट इंश्‍योर्ड भी हो जाता है। एम्‍प्‍लॉई डिपोजिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस (ईडीएलआई) के तहत कर्मचारी का 6 लाख रुपये तक का बीमा होता है। अगर किसी ईपीएफओ के कर्मचारी की सर्विस के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके नामित या कानूनी वारिस को 6 लाख रुपए तक मिलते हैं, जो कंपनी और केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को उपलब्ध कराती हैं।

टैक्स में छूट

इसके साथ ही टैक्स में छूट के लिए पीएफ अच्छा विकल्प है। ईपीएफ खाताधारक इनकम टैक्‍स की धारा 80सी के तहत अपनी सैलरी पर बनने वाले टैक्‍स में 12 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं।

पेंशन

PF अकाउंट में जमा कंट्रीब्यूशन में से 8.33% कर्मचारी पेंशन स्कीम में चला जाता है। जो रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिलता है।

निष्क्रिय खाते पर ब्याज

कर्मचारियों के निष्क्रिय पीएफ खाते पर भी ब्‍याज का भुगतान किया जाता है। पीएफ खाताधारकों को उनके तीन साल से अधिक समय से निष्क्रिय पड़े पीएफ खाते में जमा राशि पर भी ब्‍याज का भुगतान किया जाता है।

इमरजेंसी के दौरान निकाल सकते हैं पैसा

पीएफ फंड की सबसे अच्छी खासीयत यह है कि जरूरत पड़ने पर आ कभी भी पैसे निकाल सकते हैं और लोन से बच सकते हैं। शादी-ब्याज, बिमारी के अलावा कई जरूरी कामों के लिए यहां से पैसा निकाल सकते हैं।