Hindi News

indianarrative

गजब की Scheme- सिर्फ 210 रुपए जमा करने पर हर महीने मिलेगा 5000 रुपए- देखिए कैसे

सिर्फ 210 रुपए जमा कर हर महीने पाएं 5000 रुपए

सरकार इस वक्त कई सारी योजनाएं चला रही है जिसके तहत निवेश कर रिटायरमेंट के बाद आने वाले इनकम के बारे में प्लान कर सकते हैं। इस योजनाओं में आपको अच्छा रिटर्न के साथ साथ कई सारी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। टैक्स में छूट के साथ साथ फटाफट लोन भी उपलब्ध हो जाता है। इस वक्त सरकार द्वारा एक ऐसी स्कीम चलाई जा रही है जिसके तहत आप 210 रुपए निवेश कर हर महीने 5000 रुपए पा सकते हैं।

60,000 रुपए पाने के लिए ऐसे करें निवेश

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अटल पेंशन योजना की। यहां आप कम निवेस में हर महीने गारंटी पेंशन पा सकते हैं। इस योजना के तहत 60 साल के बाद 1000 से 5000 रुपए महीना पेंशन की गारंटी देती है। इस स्कीम के में 40 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इस योजना के तह अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलेगी। सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1,239 रुपए निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी सरकार दे रही है।

हर महीने देने होंगे सिर्फ 210 रुपए

18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपए मंथली पेंशन के लिए आपको हर महीने 210 रुपए देने होंगे। हर तीन महीने पर देते हैं तो 629 रुपए और छह महीने में देने पर 1,239 रुपए देने होंगे। महीने में 1 हजार रुपए पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपए देने होंगे। इसके साथ ही इसमें आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है।

बता दें कि अटल पेंशन योजना स्कीम में शामिल होने के लिए सेविंग अकाउंट या डाकघर सेविंग अकाउंट का होना जरूरी है। एक शख्स केवल एक एपीआई खाता खोल सकता है। किसी भी सब्सक्राइबर को हर महीने इस स्कीम में कितना जमा करना होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी उम्र कितनी है और वह कितनी पेंशन पाना चाहता है। अगर हर महीने जमा होने वाली राशि का भुगतान समय पर नहीं किया जाता है तो इसके लिए पेनाल्टी भी लगती है।