Hindi News

indianarrative

भगोड़े घोटालेबाज नीरव मोदी के भाई-बहन और पत्नी पर ईडी का शिकंजा, हुई ये बड़ी कार्रवाई

भगोड़े घोटालेबाज नीरव मोदी के भाई-बहन और पत्नी पर ईडी का शिकंजा, हुई ये बड़ी कार्रवाई

लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद नीरव मोदी को भारत एजेंसियों ने एक और झटका दिया है। करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले में नामजद नीरव मोदी गिरफ्तारी के डर से लंदन भाग गया था, लेकिन भारतीय एजेंसियो के अनुरोध पर लंदन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लंदन की अदालत उसकी बेल अर्जियां खारिज कर चुकी है। भारत सरकार अब इस घोटालेबाज कीो जल्द ही प्रत्यार्पण कराए जाने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी की पत्नी एमी बहन पूर्वी और भाई नेहल के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है।

ईडी ने पिछले साल फरवरी में दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एमी का नाम शामिल किया था। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए न्यूयॉर्क में दो अपार्टमेंट खरीदने का आरोप है। भारत एजेंसियों नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को सीज किया है। ये दोनों अपार्टमेंट भी उसी का हिस्सा हैं।

ध्यान रहे, नीरव ने पीएनबी में 13 हजार 700 करोड़ रुपए के घोटाला किया है। वह लंदन की वांड्सवर्थ जेल में है। भारत की अपील पर प्रत्यर्पण वारंट जारी होने के बाद लंदन पुलिस ने पिछले साल 19 मार्च को उसे गिरफ्तार किया था। भारतीय जांच एजेंसियां नीरव के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं। लंदन की एक अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है। लदंन की अदालत में 27 अगस्त को उसकी हिरासत बढाए जाने पर बहस होगी।.