Hindi News

indianarrative

Bharat Bandh 2021: व्यापार संगठनों में फूट, बंद में क्या होगा बंद क्या खुला रहेगा

Bharat band Traders Calls Shutter Down (Creative Courtesy:Google)

जीएसटी में सुधार को लेकर बुलाए गए बंद को लेकर व्यापारी संगठनों में फूट पड़ गई है। व्यापारियों की अखिल भारतीय संस्था द कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स  (CAIT) ने इस बंद का आह्वान किया था। लेकिन इस बंद से फेडरेशन ऑफ इंडिया व्यापार मण्डल (FAIM) ने अपने आप को अलग कर लिया है।

वस्तु व सेवा कर (GST) की खामियों को दूर कर सरल बनाने को लेकर 26 फरवरी 2021 यानी आज देशभर के व्यापारियों ने भारत बंद (Bharat Bandh 2021) का ऐलान किया है। इसमें ऑल इंडिया ट्रांसपोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने कैट का समर्थन कर आज ही चक्का जाम का ऐलान किया है।  इसमें 8 करोड़ छोटे कारोबारी, करीब 1 करोड़ ट्रांसपोर्टर, लघु उद्योग और महिला उद्यमी शामिल होने का दावा किया जा रहा था इस बीच खबर मिल रही है कि भारत बंद शुरू होने से पहले ही व्यापारियों की एकता टूट गई है।

फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल (FAIM) ने  CAIT के भारत बंद का समर्थन नहीं कर रहा है। FAIM का कहना है कि व्‍यापार मंडल दुकान बंद या भारत बंद जैसी विचारधारा से दूर रहता है। हालांकि, FAIM ये मानता है कि जीएसटी में सुधार की जरूरत है, लेकिन इसके लिए बातचीत का रास्‍ता अपनाया जाना चाहिए। उसका कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में अर्थव्यवस्था नाजुक दौर में है। ऐसे में जिम्मेदार नागरिक के नाते व्यापारियों को फिलहाल आंदोलन से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। फैम ने बताया कि उसने 22 फरवरी 2021 को 200 जिलाधिकारियों के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी को जीएसटी में सुधार का आग्रह किया है।