बजट पेश किए जाने से पहले बाजार से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। बजट पूर्वानुमानों से सेंसेक्स में उछाल देखा गया है। बाजार में खरीदारी दिखाई दे रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार लालरंग के फोल्डर में मेड इन इंडिया टेबलेट के साथ दिखाई दीं, इसके बावजूद आईटी सेक्टर में गिरावट को विश्लेषण किया जा रहा है। आईटी सेक्टर के अलावा फार्मा सेक्टर में भी गिरावट है। जब कि इस बार के बजट को वैक्सीन बजट भी कहा जा रहा है। ये दोनों ट्रेंड अप्रत्याशित हैं, फिर भी खुशी की बात यह है कि सेंसेक्स ने सरकार को प्रसन्नता का मौका दिया है।
पिछले दिनों की गिरावट के बाद बाजार में अच्छी खरीददारी है। सेंसेक्स करीब 400अंक मजबूत होकर 46700के पार चला गया है। वहीं निफ्टी भी 70अंकों की तेजी के साथ 13700के पार ट्रेड कर रहा है। बजट से बाजार को काफी उम्मीदें हैं। बजट ऐसे समय में पेश हो रहा है, जब कोरोना वायरस महामारी के चलते इकोनॉमी पर दबाव है। माना जा रहा है कि सरकार इकोनॉमह को पटरी पर लाने के लिए बजट में कई बड़े ऐलान कर सकती है। ऐसे सेक्टर्स को राहत दे सकती है, जिन पर कोरोना वायरस महामारी का ज्यादा प्रभाव पड़ा है। फिलहाल बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी सेक्टर बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं। आईटी और फार्मा में गिरावट है।
शेयर बाजार की निगाहें अब यूनियन बजट 2021पर टिकीं हैं। बजट के पहले लगातार 6कारोबारी दिन बाजार में गिरावट रही है। बीते शुक्रवार तक सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 3900अंक टूट गया है। ऐसे में बाजार की निगाहें आज पेश होने वाले बजट पर हैं। बजट में होने वाले पॉजिटिव एलान बाजार सेंटीमेंट को बूस्ट दे सकते हैं। माना जा रहा है कि सरकार दबाव में चल रही अर्थव्यवस्था को सपोट्र करने के लिए इस बार बजट में कुछ बड़े एलान कर सकती है। एक्सपर्ट का मानना है कि बजट के पहले बाजार का वैल्युएशन बहुत हाई हो चुका है। सेंसेक्स इस दौरान 50हजार के पार चला गया। ऐसे में निवेशक सतर्क दिखे हैं। जिन शेयरों में उन्हें मुनाफा मिल चुका था, उनमें बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि अगर बजट से कोई पॉजिटिव ट्रिगर निकलता है तो एक बार फिर रैली देखने को मिल सकती है।