Hindi News

indianarrative

Budget 2021: दो दिनों में निवेशकों की संपत्ति 10.48 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार। (फाईल फोटो)

आम बजट 2021 के बाद बाजार में तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है। मंगलवार को भी शेयर बाजार में उछाल जारी रही। ऐसे में बीते दो दिन के उछाल से निवेशकों की संपत्ति 10.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,197.11 अंक यानी 2.46 प्रतिशत मजबूत होकर 49,797.72अंक पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स एक समय 50,154.48अंक तक चला गया था।

इस दो दिन की तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उछलकर 10,48,253.99 करोड़ रुपये बढ़कर 1,96,60,898.02करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मंगलवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,14,184.32करोड़ रुपये बढ़ा। वहीं सोमवार को निवेशकों की संपत्ति 6.34लाख करोड़ रुपये बढ़ी थी।

बजट प्रस्तावों के सामने के आने के बाद बीएसई मानक सूचकांक सोमवार को 2,314.84 अंक यानी 5 प्रतिशत मजबूत होकर 48,600.61अंक पर बंद हुआ था। विश्लेषकों के अनुसार 1997के बाद बजट के दिन बाजार में सबसे जोरदार तेजी थी। मंगलवार को बीएसई की 1,755 कंपनियों में तेजी रही जबकि 1,184 में गिरावट दर्ज की गयी। 175 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।