संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया। बजट में इस बार सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि अब से क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा। क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ऐलान के दौरान शेयर बाजार में जबरदस्त भूचाल आया। बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी 17,600 के पार रही। वहीं बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 954 अंक ऊपर देखा गया और निफ्टी में 1.3% तेजी आई।
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आईबीआई) क्रिप्टोकरेंसी के खतरों को लेकर कई बार आगाह कर चुका है। आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन इसे एक बबल करार दे चुके हैं। लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधी हुई थी। बजट के दौरान सरकार ने पहली बार बोला। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि किसी भी तरह की वर्चुअल डिजिटल एसेट के ट्रांसफर पर 30 फीसदी का टैक्स लगाया जाएगा। ऐसी किसी भी कमाई पर इस टैक्स को देना होगा। वहीं गिफ्ट पाने वाले को भी टैक्स देना होगा।
भारत में क्रिप्टो इंडस्ट्री ने बेमिसाल तरक्की की है। ऐसे में सरकार इसे भुनाने में लगी हुई है, अगर सरकार कामयाब हो गई तो क्रिप्टो इंडस्ट्री के मामले में भारत पूरी दुनिया में सबसे आगे होगा। देश में स्टार्टअप प्रोजेक्ट लगातार तरक्की कर रहे हैं, जिनकी मदद से भारत क्रिप्टो मार्केट का बड़ा खिलाड़ी बन सकता है। चलिए आपको बताते है कि क्रिप्टो करेंसी क्या है, क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार की डिजिटल कैश प्रणाली है, जो एक निजी कंप्यूटर चेन से जुड़ी हुई है और कंप्यूटर एल्गोरिदम पर बनी है। इस पर किसी भी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। इसकी लोकप्रियता में इस कदर इजाफा हो रहा है कि कई देश इसे लीगल कर चुके हैं।