Hindi News

indianarrative

इस Business को जिसने शुरू किया वो आज लखपति हो गया- 15 लाख से ज्यादा होता है मुनाफा- देखिए कैसे

इस Business को जिसने शुरू किया वो आज लखपति हो गया

एक समय था जब कारोबार शुरू करने के लिए लोगों को काफी बड़ी रकम की जरूरत होती थी और इसे खोलने से पहले लोगों को काफी मस्कत करनी पड़ती थी, लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है। इस वक्त कई ऐसे कारोबार हैं जिसे आप कम पैसे में शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। इस वक्त व्यवसाय काफी तेजी से बढ़ रहा है, लोग लाखों की नौकरी और यहां तक कि सरकार नौकरी त्याग कर बिजनेस के क्षेत्र में कूद रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे कारोबार के बारे में जिससे आपको 15 लाख रुपए का मुनाफा होगा।

अगर आपके पास खेत है तो आपको यह व्यवसाय शुरू करने में काफी आसानी होगा। जिनके पास खेती नहीं हो वो चाहें तो लीज या किराए पर जमीन ले सकते हैं। क्योंकि आज के समय में कई ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, पौधों, औषधियों और ऑर्गेनिक खेती को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है और इससे लाखों रुपए लोग कमा भी रहे हैं। अदरक की खेती कर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

अदरक बोने के लिए अदरक की पिछली फसल के कंद उपयोग में लाए जाते हैं, बड़े-बड़े अदरक के पंजों को इस तरह तोड़ लेते हैं कि एक टुकड़े में दो से तीन अंकुर रहे। इसकी खेती मुख्यत: प्राकृतिक वर्षा पर निभर्र करती है, इसे अकेले या पपीता व अन्य वृक्षों के साथ भी किया जा सकता है। एक हेक्टेयर में बुआई करने के लिए 12 से 15 कंद की आवश्यकता होती है।

खर्च

अदरक की बुवाई कतार से कतार की दूरी 30 से 40 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 20 से 25 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। इशके अळावा बीच कंदों को चार से पांच सेंटीमीटर गहराई में बोने के हल्की मिट्टी या गोबर की खाद से ढक देना चाहिए। इसे तैयार होने में 8-9 महीने लगते हैं। औसतन 150 से 200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो जाती है। 1 एकड़ में 120 क्विंटल अदरक हो जाता है, एक हेक्टेयर में अदरक की खेती में करीब 7-8 लाख रुपये का खर्च भी आ जाता है।

मुनाफा

अदरक की खेती में तो लाखों खर्चा आता है लेकिन कमाई भी लाखों में होती है। एक हेक्टेयर में अदरक की खेती से करीब 150 से 200 क्विंटल निकलता है और बाजार में एक किलो अदरक की कीमत लगभग 80 रुपये होती है, लेकिन 50 से 60 रुपये मान कर चलें तो एक हेक्टेयर से आपको 25 लाख रुपये की कमाई होगी। यानी सारा खर्चा हटाने के बाद भी आपको 15 लाख रुपये का मुनाफा होगा