Hindi News

indianarrative

10 Lakh कमाना है तो शुरू कर दें 1 लाख रुपए में ये Business- विदेशों में जमकर हो रही मांग

सिर्फ 1 लाख लगाने पर हर महीने कमाई होगी 10 लाख रुपए की

कोरोना महामारी के दौरान काफी लोगों की नौकरी चली गई। ऐसे में हालात सुधर पर कई लोगों की नौकरी ते लग गई लेकिन कई लोग अब भी परेशान हैं। इस परिस्थिती में लोगों ने कारोबार की तरफ रुख किया और कई लोग इसमें जमकर मुनाफा भी कमा रहे हैं। इस वक्त कई ऐसे कारोबार हैं जहां पर कम पैसे खर्च कर आप लाखों रुपए हर महीने कमा सकते हैं। ऐसा ही एक बिजनेस है जिसमें आप सिर्फ 1 लाख रुपए खर्च कर हर महीने 10 लाख रुपए कमा सकते हैं।

मशरूम की खेती करने वाले इस वक्त मालामाल हो गए हैं, क्योंकि इसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा है। इसमें लागत का 10 गुना तक का फायदा हो सकता है। अगर आप एक लाख से बिजनेस शुरू करते हैं तो 10 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है। पिछले कुछ सालों में मशरूम की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है।

ऐसे होती है खेती

मशरूम की खेती अक्टूबर से मार्च के बीच होती है, मशरूम बनाने के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार किया जाता है। कंपोस्ट खाद तैयार होने में महीने भर का वक्त लगता है। इसके बाद किसी सख्त जगह पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीज लगाए जाते हैं, जिसे स्पॉनिंग भी कहते हैं। बीज को कंपोस्ट से ढक दिया जाता है। करीब 40-50 दिन में आपका मशरूम काटकर बेचने लायक हो जाता है।

एक किलो मशरूम पर करीब 25-30 रुपए का खर्च आता है, बाजार में इसकी कीमत 250 से 300 रुपए प्रती किलो जाती है। बड़े होटलों या रेस्टोरेंट में 500 रुपए किलो तक बेचा जा सकता है। ऐसे में मुनाफा काफी बड़ा हो सकता है।

मशरूम का बिजनेस शुरू करने वालों के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि, इसमें ज्यादा कॉम्पटिशन नहीं है। खेती के लिए नमी 80-90 फीसदी होनी चाहिए। अच्छा मशरूम उगाने के लिए कंपोस्ट का भी अच्छा होना जरूरी है। खेती के लिए ज्यादा पुराने बीज ना लें, इसका असर उत्पादन पर होता है।