Hindi News

indianarrative

झटपट लाखों रुपए कमाने का मौका! 7 जुलाई को लगाए इतने रुपए और पाएं तगड़ा मुनाफा, जानिए कैसे ?

photo courtesy Google

कम इंवेस्ट में मोटी कमाई करने की चाहत हर किसी को होती है। अगर आप भी कम पैसे में मोटी कमाई करना चाहते है, तो आपके पास एक शानदार मौका है। आप शेयर मार्केट से आईपीओ के जरिए पैसे लगाकर बंपर मुनाफा कमा सकते है। स्पेशलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का आईपीओ आ रहा है। क्लीन साइंस आईपीओ 7 जुलाई को निवेश के लिए खुलेगा। क्लीन साइंस इन-हाउस कैटालिटिक प्रोसेस के जरिए प्रोडक्ट बनाती है। ये कंपनी दुनिया भर की चुनिंदा कंपनियों में शामिल है।

ग्लोबल वार्मिंग के बीच ये नई टेक्नोलॉजी है जो इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ कम खर्चिला है। क्लीन साइंस टेक MEHQ, BHA, एनिसोल और 4-MAP जैसी स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा ये कंपनी परफॉर्मेंस केमिकल्स, FMCG केमिकल्स साथ मेडिसिन बनाने में काम आने वाली फार्मा केमिकल्स भी बनाती है। इस धमाकेदार कंपनी क्लीन साइंस के इश्यू का प्राइस बैंड फिलहाल 880-890 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है।

कंपनी इस आईपीओ से 1546.62 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह 'ऑफर फॉर सेल' होगा। आपको बता दें कि इस इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है। इसमें कंपनी के मौजूदा प्रमोटर अशोक रामनारायण बूब, कृष्णकुमार रामनारायण बूब, सिद्धार्थ अशोक सिकची और पार्श अशोक माहेश्वरी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

गौरतलब है कि आईपीओ से जुटाए गए फंड में कंपनी को हिस्सा नहीं मिलेगा। यह पूरी रकम कंपनी के उन प्रमोटर्स के पास जाएगी जो अपनी हिस्सेदारी बेच रहे है। कुल मिलकर पूरा फायदा प्रमोटर्स के हिस्से होगा। पुणे की इस स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी की कुल आमदनी 31 दिसंबर, 2020 को खत्म हुई तिमाही में 398.46 करोड़ रुपये थी, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का टोटल इनकम 322.86 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही मे कंपनी का नेट प्रॉफिट 145.27 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह केवल 65.96 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी का कुल कर्ज 65 करोड़ रुपये रहा।