Hindi News

indianarrative

लोग नौकरी छोड़ कर तेजी से भाग रहे इस Business में, लाखों में आ रही Income

नौकरी की है टेंशन तो शुरू कर दें ये Business

इस वक्त तेजी से लोग कारोबार की ओर बढ़ रहे हैं, यहां तक की काफी लोगों ने अपनी अच्छी-खासी नौकरी तक छोड़ कर बिजनेस के काम में लग गए। काफी लोग ऐसे हैं जिनकी कम सैलरी के चलते फाइनेंशली काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर आप भी इसी तरह की परेशानी से गुजर रहे हैं तो आपके लिए ये बिजनेस बिल्कुल परफेक्ट होगा। इसके साथ ही इस वक्त केंद्र की मोदी सरकार भी को बढ़ावा दे रही है। प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी यह ऐलान कर चुके हैं की स्टार्ट-अप को वो विश्व स्तर पर ले जाएंगे। इस वक्त कई ऐसे कारोबार हैं जिसपर सरकार की ओर से काफी मदद मिलता है।

मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई मुद्रा स्कीम के तहत आप फायदा उठाकर कर यह कारोबार शुरू कर सकते हैं। इस योजना के तहत आपको 4 लाख रुपए का लोन सस्ती ब्याज दरों पर मिल जाएगा। जिस कारोबार के बार में हम बात कर रहे हैं वह पापड़ बनाने का है। आज के समय में कोई धंधा छोटा नहीं रह गया। थोड़ा पैसा और थोड़ा दिमाग लगाने पर छोटा से छोटा व्यवसाय भी लाखों का फायदा देता है।

पापड़ का बिजनेस सिर्फ 2 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है। नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ने इसके लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया है जिसके जरिए आपको मुद्रा स्कीम के तहत आपको 4 लाख रुपये का लोन सस्ते रेट में मिल जाएगा। इस कारोबार में लगभग कुल 6 लाख रुपये के निवेश से करीब 30 हजार किलोग्राम की प्रोडक्शन कैपेसिटी तैयार हो जाएगी। इसके लिए आपको 6.05 लाख रुपये खर्च करने होंगे। जिसमें दो मशीन, पैकेजिंग मशीन इक्विपमेंट जैसे तमाम खर्च शामिल हैं। इसमें आपको 4 लाख रुपए सरकार की मुद्रा योजना के तहत मिल जाएंगे और अपनी ओर से सिर्फ 2 लाख रुपए खर्च करने होंगे। लोन का अमाउंट 5 सालों में लौटा सकते हैं।

पापड़ का बिजनेश शुरू करने के लिए आपको स्विफ्टर, दो मिक्सर, प्लेटफॉर्म बैलेंस, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओवन, मार्बल टेबल टॉप, चकला बेलन, एल्युमीनियम के बर्तन और रैक्स जैसी मशीनरी की जरूरत होगी। और इसके लिए कम से कम 250 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए।

कमाई

अब इनकम की बात करें तो, प्रोडक्ट तैयार होने के बाद आप इसे थोक में बेच सकते हैं, जिसके लिए छोटे किराना स्टोर और सुपर मार्केट और बड़े रिटेलर से संपर्क कर सेल बढ़ाई जा सकती है। अनुमान है कि इसमें मुनाफा निवेश राशि का पांचवा हिस्सा होता है, यानी की अगर आप 5 लाख रुपए लगाएं तो हर महीने आपको 1 लाख रुपए की कमाई हो सकती है। इसमें आपका प्रोफिट 35-40 हजार रुपए तक हो सकता है।