सोने चांदी की कीमतों में कई दिनों की उछाल के बाद गिरावट दर्ज की जाने लगी है। कीमतें ऊपर जाने के बाद भी सोना पीछले साल के मुकाबले काफी सस्ता बिक रहा है। सोना इतना सस्ता शायद कभी नहीं हुआ था। कुछ दिनों से लगातार सोने के दामों में तेजी आने के बाद अब एक बार फिर से गिरावट दर्ज की जाने लगी है। वहीं, जो लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए यह बेहतर मौका है क्योंकि, अब एक बार फिर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की पांचवीं सीरीज की बिक्री 30 अगस्त से से शुरू हो रही है। जिसके लिए सब्सक्रिप्शन 30 अगस्त से शुरू होगा जो 3 सितंबर तक चलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई (RBI) सरकार की ओर से जारी किया जाता है।
गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 4,732 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। इस दौरान आप बाजार से भी कम कीमत पर सोना खरीद सकते हैं। ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट करने पर 50 रुपए प्रति ग्राम पर अलग से छूट मिलेगी। RBI के मुताबिक, ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,682 रुपए प्रति ग्राम होगा।
यहां से खरीदे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक को छोड़कर सभी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, निर्धारित डाकघरों, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड से खरीदा जा सकता है।
इसके मैच्योरिटी की बात करें तो यह 8 साल के लिए होती है। हालांकि, पांच साल बाद अगले भुगतान की तारीख पर आप इस स्कीम को बेच सकते हैं। इसमें निवेशकों को कम से कम एक ग्राम सोने के लिए निवेश करना जरूरी होता है। वहीं, कोई भी व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार ज्यादा से ज्यादा चार किलो सोना खरीद सकता है। इसके साथ ही ट्रस्ट और ऐसी ही दूसरी संस्थाओं के लिए यह सीमा 20 किलो सोना है।