Hindi News

indianarrative

Bitcoin को पीछे छोड़ इस क्रिप्टोकरेंसी ने मचाया धमाल, सिर्फ एक साल में बना दिया लोगों को लखपति

इस Cryptocurrency ने मचाया धमाल

कोरोना महामारी के दौरान भी शेयर मार्केट में कुछ कंपनियों ने जबरदस्द परफॉर्म किया, जिसकी वजह से इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए। कंपनियों के शेयर 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। अगर हम 2021 में मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट देखों तो इसमें बड़ी संख्या में स्मॉल-कैप और मिड-कैप शामिल हैं। ऐसे में एक क्रिप्टोकरेंसी इस वक्त काफी चर्मा में है जिसने अपने निवेशकों को 1570 फीसदी का रिटर्न दिया है।

दरअसल, हम बात करें रहे हैं cardano क्रिप्टोकरेंसी की जो इस वक्त चारो तरफ छाया हुआ है। यह क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin या Ethereum की तरह पॉपुलर नहीं है, लेकिन इस समय यह तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन गई है। इस साल Cardano ने अब तक 1570 फीसदी का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन की बात करें तो इसने सिर्फ 67 फीसदी का ही रिटर्न दिया और इथीरियम ने 345 फीसदी का रिटर्न दिया है। Cardano का मार्केट कैप 91 बिलियन डॉलर के करीब है।

इस करेंसी में बुलिश रन को लेकर कहा जा रहा है कि यह जापान में लिस्ट हुई है जिससे सेंटिमेंट को मजबूती मिला है। इसके अलावा इस करेंसी को ग्रीन क्वाइन (Green Coin) के नाम से भी जाना जाता है। खबरों की माने तो क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी से लौट रही है। मई-जून लो से बिटक्वॉइन 65 फीसदी, इथीरियम 80 फीसदी तो Nasdaq Crypto index 70 फीसदी तक उछल चुका है। अन्य डिजिटल करेंसी में सुधार इससे भी बेहतर है।

कार्डेनो ब्लॉकचेन की शुरुआत इस साल 20 जुलाई को हुई थी। पिछले शुक्रवार को पहली बार कार्डेनो ब्लॉकचेन ने 2,56 डॉलक के रेट को पार कर लिया है। इस लिहाजा से पिछले एक महीने में कार्डेनो में 154.54 फीसदी का रिटर्न मिला है।