Hindi News

indianarrative

अगर SBI में है खाता तो पढ़ लें यह खबर, 1 जुलाई से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अब इनपर भी लगेंगे चार्ज

अगर SBI में 1 जुलाई से होने जा रहा है बड़ा बदलाव

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक ने खाताधारकों के लिए कई नियमों में बदलाव किया है, इन नियमों में बदलाव के बाद अब SBI के एटीएम से कैश निकालना महंगा हो जाएगा।

1 जुलाई 2021 से एसबीआई के कई नियमों में बदलाव हो जाएगा, जिसके तहत अब एटीएम से कैश विड्राल, बैंक ब्रांच में चेक बुक के जरिए विड्राल और अन्य नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर लागू होंगे। यानी कि आपको ज्यादा पैसा देना होगा। एसबीआई के मुताबिक बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट पर ही यह बदलाव लागू होने जा रहा है। एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाते को जीरो बैलेंस बचत खाते के रूप में जाना जाता है। बैंक के कुल 44 करोड़ खाताधारकों देशभर में मौजूद हैं।

अब चेक बुक के लिए पहले से ज्यादा पैसा देना होगा, नए नियम के तहत 10 चेक पेज वाली चेक बुक कॉपी के लिए 40 रुपए प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। वहीं, 25 पन्ने वाले चेकबुक के लिए 75 रुपए और इमरजेंसी चेकबुक के लिए 50 रुपए प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। चेक बुक से कौश निकासी की सीमा 1 लाख रुपए प्रति होने जा रही है। वहीं, थर्ड पार्टी (जिसको चेक जारी किया है) कैश निकालने की सीमा 50 हजार रुपए होने जा रही है।

अब ग्राहक जब बैंक द्वारा दिए गए चार फ्री ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल कर लेंगे तो उसके बाद ग्राहकों को 15 रुपए के साथ जीएसटी चार्ज देना होगा। यानी की एटीएम से कैश विड्राल की फ्री लिमिट के खत्म होने पर ग्राहकों को अब और जेब ढीली करनी होगी।