Hindi News

indianarrative

'Chhotu' आपकी सेवा में! बिना एड्रेस प्रूफ के मिलेगा इंडियन ऑयल का ये सिलेंडर

'Chhotu' आपकी सेवा में! बिना एड्रेस प्रूफ के मिलेगा इंडियन ऑयल का ये सिलेंडर

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने 5 किलोग्राम के अपने छोटे एलपीजी सिलेंडर को नई ब्रांड पहचान दी है। IOC ने 5 किलोग्राम के इस सिलेंडर को छोटू (Chhotu) नाम दिया है। Chhotu फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर होगा। प्रवासी मजदूरों, युवा कामगारों, सीमित मात्रा में एलपीजी प्रयोग वाले घरों को ध्यान में रखकर इंडियन ऑयल का छोटू सिलेंडर लॉन्च किया गया है। खास बात ये है कि इस सिलेंडर के लिए एड्रेस प्रूफ (पता पहचान) की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे उपभोक्ता छोटू को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/economy/marigold-diamond-ring-of-meerut-uttar-pradesh-makes-entry-in-guinness-book-of-world-record-20649.html">ज्वेलर ने बनाई हीरे की ऐसी अंगूठी, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड</a>

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस सिलेंडर को प्राप्त करने के लिए बस एक पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी। कम पेपर वर्क में, कम समय में छोटू को प्राप्त किया जा सकेगा। छोटू को बनाने में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है।

उपभोक्ता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के रिटेल आउटलेट्स, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन वितरक और किराना स्टोर से भी खरीद सकेंगे। इंडियन ऑयल का ये सिलेंडर देश के सभी जिलों में उपलब्ध है। छोटे सिलेंडर को नई ब्रांड पहचान देने से पहले इंडियन ऑयल ने देशभर में तकरीबन 52 लाख छोटे सिलेंडर बेचे हैं। IOC के चेयरमैन एसएम वैद्य ने कहा, छोटू सुरक्षा और सहूलियत दोनों में फिट बैठता है।.