Hindi News

indianarrative

China ने सेंसर किया ‘Stock Market’, Weibo पर भी सर्च रिजल्ट्स गायब

चीन का स्टॉक मार्केट डूबा, शी जिनपिंग भी नहीं बचा पाए

चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सालाना सत्र में क्वाड को लेकर जताई गई चिंता और दुनिया के लगभग प्रमुख देशों से कनफ्रंटेशन बढ़ने की खबरों के बीच चीन का स्टॉक मार्केट डूब गया। खास बात यह कि चीन की कम्युनिस्ट शी जिनपिंग सरकार ने स्टॉक एक्सचेंज को उबारने के सारे प्रयास झोंक दिए लेकिन फिर भी स्टॉक मार्केट में कुछ सुधार नहीं हुआ। शी जिनपिंग को तत्काल चीन के ट्वीटर वीवो पर रोक लगाने के आदेश देने पड़े। वीवो पर चीनी स्टॉक मार्केट से संबंधित कोई भी खबर सर्च नहीं हो रही है।

चीन के स्टॉक मार्केट में क्या हो रहा है, इसके बारे में सटीक जानकारी मिलना बहुत मुश्किल है चीन के कम्युनिस्ट शासन ने इससे जुड़ी सभी सर्चेज को सेंसर कर दिया है। ट्विटर की तरह चीन का अपना सोशल माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo है। वेबो वे वेब वर्जन पर जब स्टॉक मार्केट से जुड़े चाइनीज शब्द को सर्च करने पर कोई रिजल्ट नहीं दिखा रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे सेंसर कर दिया गया है। हालांकि यूजर्स अभी भी इस टर्म का इस्तेमाल कर पोस्ट कर सकते हैं और अगर हैशटैग का प्रयोग नहीं किया गया है तो स्टॉक मार्केट के चाइनीज टर्म को सर्च करने पर वेबो के मोबाइल वर्जन पर कुछ रिजल्ट्स दिख रहे हैं। इसके अलावा ‘प्लंज’ ‘ए-शेयर्स’ और ‘स्टॉक’ के चाइनीज टर्म सर्च करने पर अब रिजल्ट्स दे रहे हैं।

चीन सरकार ने सर्च रिजल्ट्स पर ऐसे समय में लिमिट्स लगाए हैं जब नेशनल पीपुल्स कांग्रेस का सालाना सत्र चल रहा है जो साल का सबसे बड़ा राजनीतिक समारोह है। चीन के स्टॉक मार्केट में जबरदस्त गिरावट सरकारी फंड्स के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं रहा। महज 14कारोबारी दिन में CSI 300इंडेक्स में 13साल के रिकॉर्ड हाई से 14फीसदी की गिरावट आ गई। इससे निवेशकों के 1.3लाख करोड़ डॉलर स्वाहा हो गए। इससे छोटे निवेशकों का बहुत नुकसान हुआ है। जिन्होंने बाजार के रिकॉर्ड हाई पर निवेश किया था।