Hindi News

indianarrative

Sensex Corona Effect Update: शेयर बाजार में हा-हाकार लगा कोरोना का डंक, निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार में हा-हाकार

कोरोना वायरस के चलते एक बार फिर मुंबई में लॉकडाउन की खबरों ने शेयर बाजार को जोर का झटका दिया है। ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी 5 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों ने बाजार का सेंटीमेंट बिगाड़ दिया है। 1 दिन में पहली बार देश में 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कारोबार में सेंसेक्स 1400 अंक टूट गया है। वहीं निफ्टी फिर 14500 के स्तर के नीचे फिसल गया है।

बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि आईटी शेयर कुछ सपोर्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल कारोबार में सेंसेक्स 1400 अंक कमजोर होकर 48600 के स्तर के करीब दिख रहा है। वहीं निफ्टी भी 378 अंक कमजोर होकर 14500 के नीचे आ गया है। इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं और इनमें 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट है। वहीं इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर्स हैं। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस में जॉब रिपोर्ट के बेहतर डाटा के चलते अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। S&P 500 पहली बार 4000 के पार बंद हुआ था। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी है।

इनवेस्टर्स के 4 लाख करोड़ स्वाहा

आज के कारोबार में सेंसेक्स 48,638।62 के स्तर तक कमजोर हुआ है। तब बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप घटकर 2,03,40,000 करोड़ रुपये के करीब आ गई थी। वहीं 1 अप्रैल को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप 2,07,26,402 करोड़ पर बंद हुआ था। इस लिहाज से निवेयाकों की दौलत में करीब 4 लाख करोड़ की कमी आई है।

 

आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं। टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज आटो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एलएंडटी शामिल हैं। वहीं टॉप गेनर्स में इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस शामिल हैं।