Hindi News

indianarrative

खुशखबरी: सरकार ने घटाईं रसोई गैस की कीमतें, आपके शहर में कितने रुपये में मिलेगा गैस सिलिंडर, यहां देखें पूरी जानकारी

LPG cylinder price

कोरोना संकट के बीच वित्तीय मुश्किलों में फंसे आदमी पर महंगाई की मार भी पड़ रही है। पेट्रोल, डीजल की कीमतों के साथ ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी फरवरी और मार्च 2021के दौरान 125रुपए तक बढ़ चुके हैं। ऐसे हालात में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आम लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर दी है।

देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 10रुपए की कमी की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि 1अप्रैल यानि कल से नई कीमतें लागू होंगी। बता दें कि हाल के दिनों में एलपीजी प्रति सिलेंडर कुल मिला कर 125रुपये तक महंगा हुआ था. दिल्ली में इस समय 819रुपये प्रति सिलेंडर की दर से गैस बिक रहा है. अब इसकी कीमत 809रुपये होगी।

बताते चलें कि, 4फरवरी को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25रुपए बढ़ाई गई थी। इसके बाद 15फरवरी को 50रुपए बढ़ा। फिर 25फरवरी को 25रुपए और 1मार्च को भी 25रुपए बढ़ाए गए थे।

गौरतलब हो कि, तेल कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को सिलेंडर के नए दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल की घोषणा के मुताबिक, अब 1 अप्रैल 2021 से आपको घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए 10 रुपये कम भुगतान करना होगा। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में गैस सिलेंडर की कीमतों में आई बाढ़ में यह गिरावट बहुत ही कम है।