Hindi News

indianarrative

Cryptocurrency Bloodbath: 24 घंटे के भीतर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भूचाल, लोगों के डुबा दिए 4.5 लाख करोड़

Cryptocurrency Bloodbath

डिजिटल करेंसी यानी क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में भूचाल आ गया है।  दुनिया की सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (Bitcoin) की कीमतों में पिछले 24 घंटों में 30% से अधिक की गिरावट आई है। बीते एक सप्ताह में ही 4.5 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। कल को शाम अचानक जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है और Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH), Dogecoin (DOGE), Shiba Inu (SHIB) समेत कई बड़े और लोकप्रिय क्रिप्टो कॉइन सर के बल गिर गए हैं। अभी हाल ही में एलन मस्क ने बिटकॉइन द्वारा ऊर्जा की खपत के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर आलोचना की थी। माना जा रहा है कि तमाम अन्य कारणों के साथ ही क्रिप्टो करेंसी में गिरावट दर्ज होने का एक वजह यह भी है।

बिटक्वॉइन सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी है। बुधवार को इसकी कीमत टूटकर 40 हजार डॉलर पर आ गई। अप्रैल में बिटकॉइन की कीमत से यह 25 हजार डॉलर कम है। अप्रैल में क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू पहली बार 2 ट्रिलियन डॉलर के पार चली गई थी। अच्छे रिटर्न की उम्मीद में निवेशकों ने बीते दो महीने में डिजिटल करेंसी में खूब पैसे लगाए। लेकिन अचानक कीमतों में आई गिरावट से 600 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

मंगलवार को चीन से खबर आई थी कि चीनी सरकार ने वित्तीय संस्थानों और पेमेंट कंपनियों को क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन से संबंधित सर्विस प्रदान करने से बैन (China Banned Cryptocurrency Payments) कर दिया है और निवेशकों को क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Trading) के खिलाफ चेतावनी भी दी है। ऐसे में अब चीन के बैंक और ऑनलाइन पेमेंट चैनल जैसे संस्थान ग्राहकों को क्रिप्टोकरेंसी में रजिस्ट्रेशन, ट्रेडिंग, सेटलमेंट और क्लीयरिंग जैसी सर्विस प्रदान नहीं कर सकते। यह भी आज क्रैश हुई मार्केट का एक बड़ा कारण हो सकता है। इसके अलावा हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) ने भी अपने ट्वीट के जरिए मार्केट में काफी कंफ्यूज़न पैदा की। पहले मस्क ने ट्वीट कर घोषित किया कि उनकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla भुगतान के रूप में Bitcoin लेगी और एक हफ्ते से भी कम समय में उन्होंने इस फैसले से यू-टर्न ले लिया और ट्वीट किया कि पर्यावरणीय प्रभाव की वजह से कंपनी फिलहाल बिटकॉइन नहीं लेगी।

पिछले 24 घंटे में बिटक्वाइन की कीमतें 30 % गिरी है।  शाम 7 बजे यह 24% की गिरावट के साथ 33,870.20 डॉलर यानी 24.30 लाख रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, इथेरियम 35.40% की गिरावट के साथ 2301 डॉलर पर आ गया था। इसी तरह ही डोगक्वाइन (Dogecoin) की कीमतों में 34.80% की गिरावट पिछले 24 घंटे में आई और यह आज शाम 7 बजे 0.321411 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था।