Hindi News

indianarrative

सपना नहीं सच- आपके 1.5 लाख के बदले मिलेंगे पूरे 1 करोड़ रुपए, वो भी सरकार देगी- देखिए कैसे

1.5 के बदले मिलते हैं पूरे 1 करोड़ रुपए

कोरोना काल एक चीज से सबसे ज्यादा सिखने को मिली वो है सेविंग्स। हर इंसान अपने-अपने तरीके से सेविंग्स करता है, लेकिन ये जो दौर चल रहा है उसमें आने वाली दिनों में मोटी रकम की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में अगर आपने इंवेस्टमेंट प्लान नहीं किया है तो अभी से करना शुरू कर दें। इस वक्त बैंकों द्वारा और पोस्ट ऑफिस द्वारा कई सारी ऐसी स्कीमें चलाई जा रही हैं जहां पर निवेश कर आगे का फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं। अगर आप करोड़पति बनने का सपना देख रहें हैं तो यह सच हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको अभी से सेविंग करनी होगी। आईए जानते हैं कैसे होगा आपके करोड़पति बनने का सपना साकार।

इस वक्त केंद्र सरकार कई सारी सरकारी स्कीमें चला रही है जिसमें से एक है पीपीएफ की खास स्कीम। इसमें आप कम निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं। यहां शुरू करने के लिए आपके पास बहुत बड़ी रकम की जरूरत नहीं है, इसे सिर्फ 500 रुफए से शुरु कर सकते हैं। इन्वेस्टमेंट के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बेहतर ऑप्शन है, इस स्कीम को आप किसी भी सरकारी बैंक, पोस्ट ऑफिस और प्राइवेट बैंक से ले सकते हैं।

इस अकाउंट में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये और हर महीने अधिकतम 12,500 रुपये का निवेश किया जा सकता है। FD के अलावा कई छोटी बचत योजनाओं के मुकाबले इस खाते में अच्छा रिटर्न मिलता है। पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष है, लेकिन आप इसे 5-5 साल की अवधि में आगे बढ़ा सकते हैं।

इसपर मिलने वाले ब्याद दर की बात करें तो फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से ब्यादा दिया जा रहा है। हर साल मार्च के महीने में ब्याज का पेमेंट किया जाता है। इसके अलावा पीपीएफ में आप अपने नाम पर या किसी नाबालिक के अभिभावक के रूप में पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं।

कैसे बनेगा 1 करोड़ रुपए

अगर आप करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह सच हो सकता है। इसके लिए आपको निवेश की अवधि 25 साल करनी होगी। तब तक 1,5 लाख रुपए सालाना जमा करना होगा। इस हिसाब से 37,50,000 रुपए जमा हो चुके होंगे, इस पर सालाना 7,1 फीसदी की दर से  65,58,012 रुपये का ब्याज बनेगा। और मैच्योरिटी अमाउंट तक यह 1,03,08,012 रुपये हो चुकी होगी। PPF खाते की मैच्योरिटी 15 साल की होती लेकिन 15 साल के बाद भी आर 5-5 साल के हिसाब से आगे बढ़ा सकते हैं।