अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन को अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन जाते-जाते ट्रंप चीन के खिलाफ एक्शन के मूड में दिख रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने चीन की कंपनियों पर स्ट्राइक करते हुए 9 दिग्गज कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
ट्रंप प्रशासन ने इन कंपनियों पर चीन की मिलेट्री से साठगांठ होने का आरोप लगाते हुए इन्हें ब्लैकलिस्ट किया है। खास बात ये है कि इस सूची में मोबाइल निर्माता कंपनी शायोमी (Xiaomi) का नाम भी शामिल है।
Corona: चोरी पकड़े जाने से घबराया चीन, वुहान पहुंचते ही WHO की टीम को कर दिया क्वारंटीन</a> ब्लैकलिस्ट की गई कंपनियों में चीन की दिग्गज तेल कंपनी Cnooc शामिल है। चीनी सरकार के स्वामित्व वाली प्लेन निर्माता कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन ऑफ चाइना Comac का नाम शामिल है। यही नहीं अमेरिका की ओर से कई चीनी अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों पर भी यात्रा प्रतिबंध लगाया है। 6 जनवरी को ट्रंप ने कार्यकारी आदेश जारी करते हुए 8 चीनी निर्माता एप्स के जरिए ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी थी। इसमें चीनी एप अलीपे और वीचैट पे शामिल है। अमेरिका ने इन एप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। अन्य प्रतिबंधित चीनी एप्स में कैमस्कैनर, क्यूक्यू वॉलेट, शेयरइट, वीमेट, डब्ल्यूपीएस ऑफिस, टेन्सेंट क्यूक्यू का नाम भी शामिल है।.