शेयर बाजार ने धमाल मचाया हुआ हैं। अलग-अलग सेक्टरों में कई ऐसे स्टॉक हैं जो निवेशकों को करोड़पति बना रहा हैं। निवेशकों के लिए ये मल्टीबैगर साबित हो हैं। इनमें से एक हैं अवंति फीड्स के शेयर्स, इस शेयर ने लंबी अवधि में वाले निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। कंपनी ने पिछले 11 सालों में 35,019% का रिटर्न दिया है। 9 सितंबर को शेयर के भाव 558.95 रुपये पर बंद हुए। 11 साल पहले इस शेयर की कीमत मात्र 1.6 रु थी।
आपको बता दें कि अवंति फीड्स प्रॉन और फिश फीड्स की उत्पादक कंपनी है। यह कंपनी भारत से इन सभी उत्पादों का निर्यात भी करती है। अवंति फीड्स के पास थाई यूनियन फ्रोजेन प्रोडक्ट्स पीसीएल के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर भी है। ये थाई यूनियन फ्रोजेन प्रोडक्ट्स पीसीएल दुनिया की सबसे बड़ी सी-फूड प्रोसेसर और प्रॉन की लीडिंग मैन्युफैक्चरर कंपनी है। अवंति फीड्स का स्टॉक निवेशकों के लिहाज से शानदार रिटर्न मशीन साबित हुआ है।
अवंती फीड्स का अप्रैल 2010 में, शेयर मूल्य 1.6 रु प्रति शेयर था। कंपनी ने पिछले 11 सालों में 35,019% का रिटर्न दिया है। साल 2010 में निवेश किया गया एक लाख रु अब 3.5 रु करोड़ बन गए है। पिछले 3 महीनों में कंपनी की म्यूचुअल फंड होल्डिंग 1.28% बढ़कर 4.28% हो गई है, जबकि इसी अवधि में कंपनी की विदेशी संस्थागत होल्डिंग लगभग स्थिर रही है।
30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड इनकम 28 फीसदी बढ़कर 1430 करोड़ रुपये हो गई। पिछली तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 1116.37 करोड़ रुपये रही थी। पिछले साल की जून तिमाही से तुलना करें तो कंपनी की इनकम 45 फीसदी बढ़ी है। जून 2020 तिमाही में इनकम 982.76 करोड़ रुपये थी। जून 2021 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 79.21 करोड़ रुपये रहा।