इस वक्त तेजी से लोग कारोबार की ओर बढ़ रहे हैं, यहां तक की काफी लोगों ने अपनी अच्छी-खासी नौकरी तक छोड़ कर बिजनेस के काम में लग गए। मोदी सरकार भी इस वक्त व्यवसाय को बढ़ावा दे रही है। प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी यह ऐलान कर चुके हैं की स्टार्ट-अप को वो विश्व स्तर पर ले जाएंगे। इस वक्त कई ऐसे कारोबार हैं जिसपर सरकार की ओर से काफी मदद मिलता है।
सरकार लोगों को बिजनेस शुरू करने के लिए सस्ता लोन दे रही है, इससे आप अपना डेयरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। सरकार ने पशुपालन को लेकर काफी बढ़ावा दिया है, जिसकों लेकर कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं। ऐसे में डेयरी का बिजनेस सबसे बेस्ट माना जा रहा है, जिससे लोगों की उम्मीद इस कारोबार को और बढ़ाने की हो जाएगी। डेयरी का काम आप छोटी से लेकर बड़ी रकम लगाकर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो गाय और भैंस चाहिए होगी, जिससे दूध का काम शुरू किया जाए।
बताते चलें केंद्र सरकार की ओर से डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट स्कीम चलाई जा रही है, जिसके तहत पशुपालन करने वाले व्यक्ति को कुल प्रोजेक्ट लागत पर 33.33 पर्सेंट तक की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। इस योजना के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड कर्ज में छूट मुहैया कराता है। वहीं DEDS स्की में 10 भैंस की डेयरी के लिए 7 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता है। जनरल क्लास के लेकिन यह सब्सिडी 25 फीसदी तक है और किसी भी वर्ग की महिला के लिए ब्सिडी की दर 33.33 पर्सेंट ही होगी।
डेयरी प्लांट खोलने के लिए प्लांट की कुल लागत का लगभग 10 फीसदी पैसा आपको अपनी ओर से देना होगा। वहीं, DEDS के तहत लगने वाली डेयरी लोन मंजूर होने के 9 महीने के अंदर शुरू होनी चाहिए। इससे ज्यादा समय लगने पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिल पाएगा। इस योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी बैक एंडेड सब्सिडी होगी। यानी की जिस बैंक से लोन लिया गया है ‘NABARD’ सब्सिडी की रकम उसी बैंक को जारी करेगा।