प्रदूषण को रोकने के लिए मोदी सरकार तमाम कदम उठा रही है। इस कड़ी में सरकार भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कई बड़े कदम उठा रही है। दो साल पहले केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दरों को 12 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया था और अब मोदी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने हाल ही में FAME II नीति में संशोधन किया है, जिसके बाद से देश में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है।
FAME II नीति में संशोधन के कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर पहले के मुकाबले ज्यादा सब्सिडी मिलने लगी है। पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 10,000 रुपये प्रति kWh की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन, अब 15,000 रुपये प्रति kWh तक की सब्सिडी मिल रही है। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तेजी से सस्ते होने लगे हैं। इलेक्ट्रिक कंपनियां अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को घटाती जा रही हैं।
इस कड़ी में अब टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company), रेवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) और ओकिनावा (Okinawa) शामिल हो गई है। चलिए आज हम आपको उन सभी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बताते हैं, जिनकी कीमतों में भारी गिरावट आई है।
TVS iQube- TVS ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 11,250 रुपये की कटौती की है।
Revolt- Revolt Motors ने अपनी RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 28,200 रुपये की कटौती की है। बता दें कि Revolt ने जून 18, 2021 से अपनी RV 400 और RV 300 जैसी मोटरसाइकिलों की दोबारा से बुकिंग शुरू की है।
Okinawa- Okinawa ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa iPraise+ को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 7,200 से 17,900 रुपये की कटौती की है।