कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया की इकॉनामी नीचे चली गई थी। काफी लोगों की आमदनी में कमी आई, पर इस मंदी के दौर में भी एक शख्स ने खूब पैसे बनाए। दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के नेटवर्थ एक साल में 150 अरब डॉलर बढ़े। एलन मस्क ने ऑमेजन के मालिक बेजोस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले शख्स बन गए हैं। मस्क ने पिछले 1 साल में हर घंटे 1.736 करोड़ डॉलर यानी की 127 करोड़ रुपये कमाए।
एलन मस्क की कमाई में इजाफा उनकी ऑटो कंपनी टेस्ला के शेयरों में आए जबर्दस्त उछाल से हुई है। लगातार प्रॉफिट और प्रतिष्ठित एसएंडपी 500 इंडेक्स (S&P Index) में शामिल होने से पिछले साल कंपनी के शेयर 743 फीसदी चढ़ा। टेस्ला का शेयर 816 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा था। जानकारों की माने तो अमेरिका के चुनाव में जार्जिया में डेमोक्रेट्स की जीत से टेस्ला की उम्मीदें और बढ़ा दी। डेमोक्रेट्स पार्टी इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देना चाहती है।
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे और पेशे से इंजीनियर 49 साल के मस्क की टेस्ला में 20 फीसदी हिस्सेदारी है। वह स्पेसएक्स (SpaceX) के भी सीईओ हैं। प्राइवेट स्पेस रेस में भी उनकी बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन एलएलसी (Blue Origin LLC) के साथ प्रतिद्वंद्विता है। मस्क की नेटवर्थ 6 जनवरी को 184.5 अरब डॉलर पहुंच गई थी। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ बेजोस से महज 3 अरब डॉलर कम रह गई थी। बेजोस अक्टूबर 2017 से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कुर्सी पर काबिज थे और उनकी नेटवर्थ 187 अरब डॉलर थी। लेकिन गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में आई तेजी ने उनकी बादशाहत छीन ली। टेस्ला ने पिछले साल 5 लाख कारें बनाई और इन्हें डिलीवर किया। फोर्ड मोटर कंपनी और जनरल मोटर्स कंपनी की तुलना में यह आंकड़ा कुछ भी नहीं है।.