Hindi News

indianarrative

Elon Musk vs Jeff Bezos: दुनिया के दो अमीरों में छिड़ी ‘वर्ड वॉर’

एलन मस्क बनाम जेफ बेजोस। फाइल फोटो

दुनिया के दो सबसे अमीरों एलन मस्क और जेफ बेजोस (Elon Musk vs Jeff Bezos) में जुबानी जंग (Word War) शुरू हो गई है। वाशिंगटन पोस्ट में छपे एक आर्टिकल को लेकर दुनिया के नंबर-1 अमीर मस्क ने नंबर-2 अमीर जेफ बेजोस पर निशाना साधा है। आर्टिकल से मस्क इतना ज्यादा खफा हुए कि उन्होंने बेजोस को पपेट मास्टर (Musk called Bezos puppet master) कह डाला। आप को बता दें कि वाशिंगटन पोस्ट के मालिक जेफ बेजोस हैं। 

जेफ बेजोस के स्वामित्व वाले वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क यात्राओं और एरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। जिसके कारण टेस्ला की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। इस आर्टिकल पर जब एलन मस्क की राय जानी गई तो उन्होंने कहा, अपने कठपुतली मास्टर को मेरा सम्मान देना (Give my regard's to your puppet master)। जेफ बेजोस पर निशाना साधते हुए मस्क ने ये टिप्पणी की। 

बेजोस ने 2013 में 250 मिलियन डॉलर की रकम चुकाकर वाशिंगटन पोस्ट खरीदा था। हालांकि वाशिंगटन पोस्ट की ओर से कई बार सफाई दी जा चुकी है कि संपादकीय रिपोर्ट्स पर बेजोस का कोई हस्तक्षेप नहीं होता। लेकिन आलोचकों ने बेजोस और वाशिंगटन पोस्ट पर कई बार निशाना साधा है। इनमें सबसे ऊपर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रहे हैं। जिन्होंने आलोचना करते हुए कहा था कि ये अमेजन के मालिक की स्ट्रैटजी और फेक न्यूज है।