Hindi News

indianarrative

एलन मस्क बने दुनिया सबसे अमीर आदमी, जेफ बेजोस को छोड़ा काफी पीछे

एलन मस्क बने दुनिया सबसे अमीर आदमी, जेफ बेजोस को छोड़ा काफी पीछे

एक तरफ जहां पूरी दुनिया इकोनॉमिक स्लो डाउन के दौर से गुजर रही है वहीं स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की कंपनियों में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी ग्रोथ देखने को मिली है। इसका नतीजा है कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।एलन मस्क की नेटवर्थ अमेजन के मालिक जेफ बेजोस से 188.5 अरब डॉलर से अधिक हो गई है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की नेटवर्थ 187 अरब डॉलर है। टेस्ला के शेयर प्राइस में लगातार तेजी जारी है और इस वजह से मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

ब्लूमबर्ग की ओर से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में अमेजन के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में 500 अरबपति शामिल हैं। अमेजन के मुखिया जेफ़ बेजोस साल 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए थे।

पिछले साल से टेस्ला के शेयरों में आठ गुना से अधिक की वृद्धि हुई है जिसके चलते मस्क की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शेयरों में भारी उछाल के साथ ही टेस्‍ला दुनिया की सबसे मूल्‍यवान कार निर्माता कंपनी बन गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कार निर्माता कंपनी टेस्‍ला में एलन मस्‍क की 20 फीसदी हिस्सेदारी है, इसके चलते मस्‍क को 42 अरब डॉलर का लाभ हुआ है

जब पूरी दुनिया कोरोना संकट के चलते इकनॉमिक स्लोडाउन से जूझ रही है, मस्क की नेटवर्थ में लगातार वृद्धि जारी है। पिछले 12 महीने में मस्क की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर बढ़ गई है।

 .